गौला नदी से खनन सामग्री लेकर आ रहे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से मजदूर की दर्दनाक मौत

रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
लालकुआं। गौला नदी से खनन सामग्री लेकर आ रहे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई, पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर को हल्दूचौड़ गौला निकासी गेट से आरबीएम लेकर आ रहे ट्रैक्टर संख्या यूके 04 सीबी/ 6362 की चपेट में अचानक गौला नदी में मजदूरी करने वाला हीरालाल पुत्र राम सुचित निवासी बलिया उत्तर प्रदेश उम्र 60 वर्ष आ गया, और ट्रैक्टर के टायर से दब गया, जिसे आनन-फानन में एंबुलेंस द्वारा डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी शंकर सिंह नयाल ने बताया कि मृतक मजदूर के कुछ परिजन नदी में ही उसके साथ में रहते हैं, जिन्हें घटना की जानकारी मिल गई है, फिलहाल शव का पंचनामा भरकर उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उक्त घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।