
Uttrakhand News : सचिवालय में फाइलों के बीच निकला सांप! कर्मचारी को डसा! मची अफरा तफरी
राजधानी में तब हंगामा मच गया जब फाइलों के बीच से अचानक एक सांप निकल आया। अफरा-तफरी की नौबत ही मच गयी! सांप को देखने से लग रहा था कि वह अभी पूरी तरह से विकसित नहीं है।
ब्रेकिंग : 1 अक्टूबर से पूरे देश में लागू होगा ये दस्तावेज़
ये घटना सचिवालय के चौथे तल में स्थित पावर कॉरपोरेशन मुख्यालय में हुई है यहां सांप के काटने से उसे सिविल अस्पताल ले गए, अब कर्मचारी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है अभी वह बच्चा है। वहां मौजूद कर्मचारियों ने उसे डंडे, वाइपर और फंटी की मदद से उसे किनारे करके पकड़ कर बाहर लाये, तब ही एक कर्मचारी ने उसे मुंह के पिछले हिस्से पूछ को पकड़ कर उठा लिया और बाहर फेंक दिया।
जोशीमठ की दरारों को लेकर रिपोर्ट..! सुने आपदा सचिव रंजीत सिन्हा की जुबानी
इसी घटनाक्रम के बीच सांप ने वहां मौजूद एक कर्मचारी अमितोष कुमार को काट लिया। यह घटना सचिवालय के चौथे तल में स्थित उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन मुख्यालय में हुई। सांप काटने के बाद उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।