लालकुआं पुलिस की टीम ने 01 शराब तश्कर को 46 पाउच अवैध कच्ची शराब की तस्करी करते हुये किया गिरफ्तार

लालकुआं पुलिस की टीम ने 01 शराब तश्कर को 46 पाउच अवैध कच्ची शराब की तस्करी करते हुये किया गिरफ्तार
लालकुआँ । रिपोर्टर गौरव गुप्ता
प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध नशीले पदार्थ की बिक्री/तस्करी के विरुद्ध अभियान प्रचलित है । इसी क्रम में प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी महोदय हल्द्वानी के दिशा निर्देशन में दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में दिनेश सिंह फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआ के नेतृत्व में अधीनस्थ पुलिस बल को ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर टीम का गठन किया गया अवैध शराब के विरुद्ध चलाये अभियान के तहत आज दिनाकं मे दौराने गस्त मोबाइल के दौरान पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के सुरज कुमार पुत्र स्व0 किशन राम निवासी ग्राम खडकपुर पो0 मोटाहल्दू कोतवाली लालकुआ नैनीताल उम्र 28 वर्ष को बेरिपडाव रेलवे फाटक के टयूबवैल के पास सडक किनारे लालकुआ के पास से 46 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में आबकारी अधिनियम में क्रम संख्या – 49/25, 60(1) धारा आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजिकृत किया गया है !
गिरफ्तारी टीम –
1- उ0नि0 शंकर नयाल
2- कानि0432 अनिल शर्मा
3- कानि0 160 मनीष कुमार