स्मार्ट प्रीपेड मीटरों का विरोध तेज, कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला

स्मार्ट प्रीपेड मीटरों का विरोध तेज, कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला
लालकुआँ
रिपोर्टर, गौरव गुप्ता।
प्रदेश में लगाने वाले स्मार्ट प्रीपेड मीटर का करंट धीरे धीरे प्रदेश की राजनीति में दौड़ता दिखाई देने लगा है अभी चार दिन पूर्व किच्छा के विधायक तिलकराज बेहड़ ने प्रीपेड मीटरों को सड़क तोडकर जबरदस्त विरोध जताया था जिसके बाद सत्ता धारी पार्टी भाजपा सहित अन्य राजनीति दलों में हड़कंप मच गया इधर काग्रेस भी किच्छा के विधायक तिलकराज बेहड़ के समर्थन में खुलकर उतर आई है।
इसी के चलते लालकुआँ काग्रेंस के वरिष्ठ नेता एंव पूर्व चैयरमेन रामबाबू मिश्रा ने भी स्मार्ट प्रीपेड मीटर का जमकर विरोध किया है उन्होंने पत्रकारों से कहा कि सरकार जनता को लूटने का काम कर रही है सरकार गरीबों के यहां स्मार्ट मीटर लगाकर उनका उत्पीड़न कर रही है उन्होंने कहा कि यह मीटर लगने से छोटे किसान और गरीब लोगों पर मार पड़ेगी ऐसे में जो पूंजीपति लोग हैं उनके यहां पहले यह मीटर लगाने की कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। उन्होंने सरकार से लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है साथ ही चेतावनी दी है कि यह मीटर जहां भी लगाए जाएंगे इसका विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सड़क से लेकर संसद तक जनता के साथ खड़ी है।