नगर सौंदर्यीकरण के लिए लगाए गए 100 पौधे

नगर के सौंदर्यीकरण के लिए 100 पौधे लगाए
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
आज रुद्रपुर किच्छा मार्ग पर सड़क किनारे सौ पौधे रोपे गए. इसमें एलस्टोनिया , जूही, कनेर, कैलेंडरा , चाँदनी , टिकोमा आदि के ऐसे पौधे लगाए गए जिनकी आयु लम्बी होती है. इन पौधों में सहनशीलता भी अधिक होती है ये विपरीत मौसम को भी झेल लेते हैं.
इस स्थान पर पहले कूड़े का पहाड़ था इसीलिए इस जगह का नाम ही पहाडग़ंज पड़ गया है. रुद्रपुर नगर निगम द्वारा बड़ी मेहनत करके 8-10 महीने में यहां से कूड़े के ढेर को हटा कर मैदान को साफ किया गया. यहां पार्क बनाने की योजना है. इसकी सीमा से सड़क तक 30 फीट चौड़े और लगभग 300 फीट लम्बे क्षेत्र में निगम के सहयोग से मेरे द्वारा अक्टूबर 2024 में 310 पौधे लगाए गए थे. उनमें से 36 पौधे खराब हो गए थे. सार्वजनिक जगहों में पौधे लगाने में कम ही पौधे बच पाते हैं यहां तो नगर निगम की देखभाल रही तो नुकसान काफी कम हुआ है. खराब हुए पौधों की जगह दूसरे पौधे लगाने के साथ इस समय कुल 100 पौधे कल 2 फरवरी 2025 को लगाए गए. कार्यक्रम में नगर निगम के आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल ने भी मौजूद रहकर पौधरोपण किया. मैं आयुक्त दुर्गापाल और सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल का आभारी हूं कि मुझे इस स्थान पर पौधरोपण का अवसर दिया. उन्होंने निगम की ओर से सिंचाई कराने का भी वादा किया है. पौधे रुद्रपुर की यादव नर्सरी से क्रय किये गये. नर्सरी के संचालक विनोद यादव और उनके स्टाफ ने पौधे लगाने में सहयोग किया. मैं सभी सहयोगियों का ह्रदय से आभारी हूं.
डॉ आशुतोष पंत
पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी/पर्यावरणविद, हल्द्वानी.