अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) नवाब ने भाजपा निकाय अध्यक्ष प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित के पक्ष में नुक्कड़ जनसभा की
अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) नवाब ने भाजपा निकाय अध्यक्ष प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित के पक्ष में नुक्कड़ जनसभा की
लालकुआं
रिपोर्टर- गौरव गुप्ता।
उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने भाजपा लालकुआं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित के समर्थन में वार्ड नम्बर 4 में नुक्कड़ जनसभा करते हुए भाजपा से चेयरमैन प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित और सभासद प्रत्याशी जैनब के पक्ष में वोट दिये जाने का आग्रह करते हुए ट्रिपल इंजन की सरकार बनाये जाने की अपील की।
इस दौरान राज्य अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने कहा कि काँग्रेस हमेशा से मुस्लिम समाज को डराने का काम करती है जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी सरकार में ही मुस्लिम सुरक्षित है अल्पसंख्यक समुदाय के लिये सरकार कई योजनाएं चला रही है जिसका लाभ लाखों पात्र लोग उठा रहे है। यदि नगर पंचायत लालकुआं क्षेत्र में भी भाजपा प्रत्याशी जीतेंगे तो केन्द्र, राज्य के साथ ही नगर में भी विकास की तेज गति से कार्य किये जा सकेंगे।
वही लालकुआं निकाय अध्यक्ष प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में 20 वर्षों के कार्यकाल का अनुभव है यदि जनता ने आशीर्वाद दिया तो नगर में अभूतपूर्व विकास कार्य किये जायेंगे किया इसके साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को रोजगार और महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य किया जायेगा।