सीओ लालकुआं ने लिया कोतवाली लालकुआं के विवेचकों का आदेश कक्ष, दिए निर्देश
सीओ लालकुआं ने लिया कोतवाली लालकुआं के विवेचकों का आदेश कक्ष, दिए निर्देश।
लालकुआं। रिपोर्टर गौरव गुप्ता
आज 18.01.2025 को दीपशिखा अग्रवाल सीओ लालकुआं द्वारा कोतवाली लालकुआं के विवेचकों का ओ0आर0 लिया गया। विवेचनाओं के निस्तारण हेतु निम्न निर्देश दिए गए ।
➡️ कोतवाली लालकुआं में 6 माह अथवा एक वर्ष से अधिक समय से लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की गई। सम्बन्धित उपनिरीक्षकों के निर्देशित किया कि विवेचनाओं का त्वरित निस्तारण किया जाय।
➡️ विवेचनाओं की गुणवत्ता में सुधार लाएं। अभियोग की गंभीरता को देखते हुए सफल निस्तारण करें।
➡️ थाने में वांछित अपराधियों की सूची अपडेट करें। इन अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाय।
➡️ E-sakshya ऐप में विवेचनाओं की शत प्रतिशत प्रविष्टि की जाय।
➡️ थाना क्षेत्र में संदिग्धों पर नजर रखें। बाहर से आकर रह रहे कबाड़ी,फड़, ठेली व्यवसाय आदि का सत्यापन करें ।
➡️ मादक पदार्थों की अवैध बिक्री करने वालों की धरपकड़ की जाय। अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही करें।
➡️ थाना क्षेत्र में चोरी और अन्य घटनाओं पर रोकथाम हेतु प्रभावी गस्त करें। रात्रि के समय थाना प्रभारी समेत चौकी प्रभारी व रात्रि अधिकारी लगातार क्षेत्र में मूवमेंट में रहें।
➡️ नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत सभी टीमें अलर्ट मोड में कार्य करें, थाने/बॉर्डर क्षेत्रों में प्रभावी चेकिंग की जाय।
आदेश कक्ष में दिनेश सिंह फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं, हरेंद्र नेगी SSI लालकुआं, गौरव जोशी चौकी प्रभारी हल्दूचौड़, सोमेंद्र सिंह, चौकी प्रभारी बिंदुखत्ता समेत थाने के विवेचक मौजूद रहे।