
देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी दल जुट गए हैं। ऐसे में राजनीति को लेकर उठापठक का दौर जारी है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार देर शाम को नई दिल्ली पहुंचे हैं। इस दौरान सीएम धामी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की है।
बताते चलें कि इस दौरान दोनों नेताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव के साथ प्रदेश संगठन को लेकर बातचीत हुई।इस बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी, संगठन मंत्री प्रदेश और चुनाव प्रभारी मौजूद रहे। इससे पहले दिल्ली पहुंचने पर पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री धामी ने अपने दिल्ली दौरे पर कहा कि हमारा केंद्रीय नेतृत्व दिल्ली में है और समय-समय पर विभिन्न विषयों पर चर्चा और मार्गदर्शन के लिए हमें दिल्ली आना पड़ता है।
बता दें कि उत्तराखंड विधान सभा चुनाव 2022 को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी कमर कस रहे हैं। वहीं, मुख्यमंत्री धामी ने पीएम मोदी के आगामी उत्तराखंड दौरे पर कहा कि पीएम मोदी का उत्तराखंड का दौरा पहले से ही तय है और पीएम मोदी उत्तराखंड दौरे के दौरान कई विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। साथ ही कई विकास कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे। धामी ने बताया कि उत्तराखंड दौरे के दौरान पीएम मोदी एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।