पौड़ी: लाइनमैन की करंट से झुलस कर मौत! सकते में परिजन

पौड़ी: उत्तराखंड प्रदेश से बड़ी ख़बर सामने आ रही है जहां ब्लॉक बीरोंखाल के दुनाऊ गांव में करंट लगने से एक लाइनमैन (48) की मौके पर ही मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि लाइनमैन के कमरे में हीटर लगा था। जिसके चलते लाइनमैन बुरी तरह से झुलस गया। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
ब्रेकिंग: उत्तराखंड आएगें BJP के 30 स्टार प्रचारक! देखिए लिस्ट
दरसअल, मामला बीरोंखाल ब्लॉक के क्षेत्रान्तर्गत दुनांऊ गांव का है। लाइनमैन हीटर के करंट से इस कदर झुलस गया कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने धुमाकोट पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे एसआई अजय रमन ने बताया लाइनमैन ध्रुव ढौंडियाल पुत्र राजीराम निवासी चौंडलिया की करंट लगने से झुलस कर मौत हो गई।
Exclusive: मोहित उनियाल को लेकर बड़ी अपडेट! जल्दी देखें
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनाम भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया।