अज्ञात वाहन की टक्कर से हाथी गंभीर रूप से घायल
अज्ञात वाहन की टक्कर से हाथी गंभीर रूप से घायल
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक हाथी गंभीर रूप से घायल हो गया । हाथी के एक पैर में गंभीर चोट आई है वही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने स्वास्थ्य महकमे के साथ घायल हाथी का उपचार शुरू कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी रामपुर रोड स्थित बेल बाबा मंदिर से करीब 200 मीटर आगे वन विभाग के बैरियर के पास विगत रात्रि अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक हाथी घायल हो गया जिससे उसके एक पैर में गम्भीर चोटें आई है इधर घटना की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने चिकित्सा दल के साथ हाथी को सड़क से किनारे कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा जहां उसका उपचार शुरू कर दिया है फिलहाल उपचार जारी है उपचार स्थल पर फिलहाल किसी को भी जानने की अनुमति नहीं दी गई है आस पास वन विभाग के कर्मचारी तैनात है।