
Report- Vinay Uniyal: ओएनजीसी फाउंडेशन द्वारा सेवा इन्टरनेशनल के सहयोग से उर्गम घाटी के अन्तर्गत उर्गम एवं द्वींग संकुल के देवग्राम उर्गम गीरा बांसा ल्यारी सलना भर्की भैटा अरोसी पल्ला अम्बेडकर पल्ला जखोला किमाणा 14 प्राथमिक विद्यालयों के 206 छात्र छात्राओ को डेस्क किट बैग वितरण किया गया। उर्गम घाटी के प्राथमिक विद्यालय देवग्राम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान देवग्राम देवेन्द्र रावत के हाथों बैगों का वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राथमिक विद्यालय देवग्राम के छात्राओं ने सरस्वती वंदना के साथ शुरू किया ।
मुख्य अतिथि देवेन्द्र रावत ग्राम ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सेवा इन्टरनेशनल उत्तराखंड द्वारा सामाजिक क्षेत्रों में शिक्षा स्वास्थ्य आजीविका महिला सशक्तिकरण के क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है आप आपकी भूरी भूरी प्रशंसा करते हैं इस तरह के कार्यक्रम से सरकार विद्यालयों में छात्र छात्राओ की संख्या बढेगी गांवो में पलायन रूकेगा बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलेगी इस अवसर पर उन्होंने बच्चों एवं अभिभावकों को प्लास्टिक मुक्त का आवाह्न किया साथ ही ओएनजीसी फाउंडेशन एवं सेवा इन्टरनेशनल का धन्यवाद।
ब्रेकिंग: चारधाम यात्रा शुरू! सरकार ने वापस लिया यह आदेश
सेवा इन्टरनेशनल के सामुदायिक विकास अधिकारी उर्गम रघुबीर नेगी ने कहा कि सेवा इन्टरनेशनल उत्तराखंड के सामाजिक क्षेत्रों में 25 वर्ष पूरे हो गये है सेवा इन्टरनेशनल 2019 से ओएनजीसी फाउंडेशन के साथ कृषि एवं गैर कृषि रोजगार कार्य चमोली एवं रूद्रप्रयाग जिले में कर रही है आजादी के अमृत महोत्सव पर ओएनजीसी फाउंडेशन द्वारा पूरे देश में 75 हजार डेस्क किट बैग वितरण का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें चमोली एवं रूद्रप्रयाग जिले में 12 हजार डेस्क किट बैग वितरण किया जायेगा।
सेवा इन्टरनेशनल उत्तराखंड आपदा जून 2013 से चमोली रूद्रप्रयाग जिले में आपदा प्रबंधन प्लास्टिक उन्मूलन पर्यावरण संरक्षण महिला सशक्तिकरण स्वरोजगार आत्म निर्भर किशोरी उत्थान स्थानीय उत्पाद संरक्षण कृषि समेत पर्यटन संस्कृति पर कार्य कर रही है । इस अवसर पर सतीश चन्द्र देवेश्वरी नेगी कलावती सरिता संतोष लालचन्द्र प्रदीप आनन्द पाल सोनी संदीप चौहान संदीप नेगी रघुबीर सज्वाण आदि मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन दरमान सिंह नेगी द्वारा किया गया ।