उत्तराखंड

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 1000 मेगावाट के टिहरी PSP में चल रही निर्माण गतिविधियों का किया निरीक्षण

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 1000 मेगावाट के टिहरी PSP में चल रही निर्माण गतिविधियों का किया निरीक्षण

उत्तराखंड (टिहरी गढ़वाल) : केंद्रीय विद्युत, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने आज उत्तराखण्ड के टिहरी गढ़वाल में 2400 मेगावाट के टिहरी पावर कॉम्प्लेक्स में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। विद्युत मंत्रालय के प्रतिष्ठित प्रतिनिधिमंडल के साथ मंत्री मनोहर लाल का THDC इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आर. के. विश्नोई, निदेशक (कार्मिक) शैलेन्‍द्र सिंह, निदेशक (तकनीकी) भूपेन्द्र गुप्ता और THDC इंडिया लिमिटेड के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

सिंगोटी डुण्डा के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक व्यक्ति था सवार, मौत…

इस दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 1000 मेगावाट के टिहरी पंप स्टोरेज प्लांट (PSP) में चल रही निर्माण गतिविधियों का निरीक्षण किया। जो THDCIL की एक प्रमुख परियोजना है। साथ ही जो भारत में अक्षय ऊर्जा के बुनियादी ढांचे का एक महत्वपूर्ण घटक भी है।

धामी सरकार की पहल, HIV पीड़ितों को अब दवा के लिए नहीं जाना होगा हल्द्वानी और देहरादून

मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बटरफ्लाई वाल्व चैंबर, मशीन हॉल और टिहरी PSP के आउटफॉल सहित कई प्रमुख कार्य क्षेत्रों का विस्तृत निरीक्षण किया और नदी संयोजन कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की। मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने THDC टीम की महत्वपूर्ण उपलब्धियों और 2,400 मेगावाट के टिहरी पावर कॉम्प्लेक्स के विकास में उनके द्वारा स्थापित उच्च मानकों की सराहना की। साथ ही कहा कि किस प्रकार THDCIL प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के विजन के साथ आगे बढ़ी रही है।

खिलाड़ियों को मिली AC बस और ट्रेन के थर्ड AC कोच में यात्रा करने की सुविधा, शासनादेश जारी

उन्होंने कहा कि टिहरी बांध THDCIL के लिए एक उल्लेखनीय माइलस्‍टोन है, जो ऐसे समय में पूरा हुआ जब इस तरह के विशाल बांध का विचार लगभग अकल्पनीय लगता था। टिहरी बांध का विकास किसी चमत्कार से कम नहीं है और अपने आप में एक इंजीनियरिंग मारवेल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button