
लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: लालकुआ पहुंची प्रदेश काग्रेंस सचिव एंव पूर्व दर्जा राज्यमंत्री खष्टी बिष्ट ने प्रदेश भाजपा सरकार को घेरते हुऐ कहा कि भाजपा शासन में समाज का हर वर्ग त्रस्त है, जहां महंगाई आसमान छू रही है। वहीं आज बेरोजगारी भी चरम पर है आज देश का अन्नदाता सड़कों पर आंदोलनरत है। केंद्र की भाजपा सरकार उनकी अनदेखी कर रही है।
राज्य के सभी लोगों को आज भाजपा के कुशासन से मुक्त करने के लिए कांग्रेस कृत्य संकल्प है जिसके लिए हम पूरी तरह तैयारी में लगे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनतांत्रिक तरीके से कार्य करने में विश्वास रखती है। कांग्रेस में महिलाओं, युवाओं, और सभी वर्गों को पूरा अवसर दिया जाता है ।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विकास और रोजगार कि बात करने के बजाय जाती धर्म, की राजनीति कर आपसी सोहार्द बिगाड़ने का काम करती आई । उन्होंने कहा कि वो 20-25 वर्षों से कार्यकर्ता विभिन्न पदों का दायित्व निभाते हुए समाज के साथ पार्टी संगठन की सेवा करते लालकुआ आई हूं। मुझे पूर्ण विश्वास है की इस बार के चुनाव में मैं भी लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से अपनी प्रबल दावेदारी प्रस्तुत कर रही हूं जिसके लिए मुझे लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की देव तुल्य जनता कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आप सभी का अमूल्य सहयोग एवं समर्थन चाहिए।
उन्होंने कहा कि संगठन में दावेदारी करना हर कार्यकर्ता का अधिकार है तथा पार्टी नेतृत्व जिसे उचित समझेगा उसे उम्मीदवार बनायेंगे तथा इस विधानसभा से मेरा चुनाव लड़ने के कई कारण हैं वैसे तो मैं यहां की बेटी हूं मेरा बचपन शानतिपुरी, बिंदुखत्ता की इन्हीं गलियों में बीता है।
मैंने अपने आंखों के सामने ही इस क्षेत्र को विषम परिस्थिति में बसते देखा है हालांकि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने यहां के लोगों को मूलभूत सुविधाएं तो मुहैया कराई हैं लेकिन आज तक राजस्व गांव ना बन पाने की हम सबके मन में एक टीस है। अगर यहां की देव तुल्य जनता जनार्दन मुझे एक अवसर देती है तो, मैं बिंदुखतता को राजस्व गांव बनाने में एंव यहां के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने एवं महिलाओं को स्व रोजगार से जोड़ने में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगी।