लालकुआँ ब्रेकिंग : भारी मात्रा में बेशकीमती पेड़ों की खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आया वन विभाग, पढ़िए ख़बर…
लालकुआँ ब्रेकिंग : भारी मात्रा में बेशकीमती पेड़ों की खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आया वन विभाग, पढ़िए ख़बर…
रिपोर्टर गौरव गुप्ता, लालकुआँ ब्रेकिंग।
लालकुआँ विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी की रनसाली रेंज में वन तस्करों द्वारा काटे गए भारी मात्रा में बेशकीमती खैर, शीशम, सगौन के पेड़ों की खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आया वन विभाग “कुमाऊँ चीफ के आदेश के बाद मौके पर पहुंची रनसाली रेंज की वन विभाग टीम ने बरामद किए भारी मात्रा में खैर के गिल्टे।
लालकुआँ विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी की रनसाली रेंज में वन तस्करों और वन रक्षकों की मिलीभगत से खेला जा रहा था खैर की लकड़ी की तस्करी का खेल”15 से अधिक पेड़ों पर वन तस्करों ने चलाई आरी” सगौन और शीशम की भी हो रही थी तस्करी “प्लांट सफाई की आड़ में चल रहा था पूरा खेल।
लालकुआँ विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी की रनसाली रेंज में बीते लम्बे समय से चल रहा है था लकड़ी तस्करी का खेल” वनों की रक्षा के लिए आगे स्थानीय वन गुर्जर “वन गुर्जरों के पकड़ी खैर की लकड़ी की तस्करी”कार्यवाही को लेकर दिए वन विभाग के कई बड़े अधिकारियों को ज्ञापन” ज्ञापन के बाद भी आखें मूदें बैठा वन महकमा”
वन गुर्जरों द्वारा बताए गए जंगल में मिले खैर के भारी मात्रा में मीडियाकर्मियों को गिल्टे”जगह जगह वन तस्करों द्वारा काटे गए खैर शीशम और सगौन के पेड़” जंगल के सफाया करने की ताक में थे वन तस्कर” रेंज कार्यालय से महज कुछ ही दूरी पर चल रहा था तस्करी का खेल”अधिकारियों ने बंद कर रखी थी अपनी आँखे।
प्रदेश की धामी सरकार द्वारा चलाया जा रहा है प्रदेश में पर्यावरण बचाओ को लेकर वृक्षारोपण कार्यक्रम तो वन अधिकरी लगे है वन तस्करों के साथ मिलकर जंगलों के सफाएं में “बड़े पैमाने पर चल रही है खैर के पेड़ों की तस्करी”
कुमाऊँ चीफ के आदेश के बाद रनसाली रेंज के वन दारोगा भोपाल देव ,बच्चन सिंह राणा वन दारोगा,गोनिया ,संजय सिंह,बलवंत सिंह,ओमप्रकाश सहित अन्य लोगों ने मौके पर पहुँचकर बरामद किए खैर के गिल्टे “सूत्रों की माने तो दो दर्जन से अधिक खैरो के पेड़ों पर किया वन तस्करों ने हाथ साफ”फिलहाल मामले की चल रही है जांच।