औकारेश्वर वार्ड के चुन्नी गांव में तीन दिवसीय शिवलिंग प्रतिस्थापना कार्यक्रम में दूसरे दिन निकाली गई जल कलश यात्रा
औकारेश्वर वार्ड के चुन्नी गांव में तीन दिवसीय शिवलिंग प्रतिस्थापना कार्यक्रम में दूसरे दिन निकाली गई जल कलश यात्रा गांव की शुख शांति के लिए। पढिए पूरी खबर
खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि नगर पंचायत ऊखीमठ के अन्तर्गत पड़ने वाला औकारेश्वर वार्ड के ग्राम चुन्नी गांव में तीन दिवसीय शिवलिंग प्रतिस्थापना कार्यक्रम का दूसरे दिन में समस्त ग्रामवासियों व क्षेत्र की सुख शांति व खुशहाली के लिए जल कलश यात्रा निकाली गई
बता दें कि यह शिवालय मन्दिर के भव्य आयोजन के शुभ मुहूर्त पर यह तीन दिवसीय शिवलिंग प्रतिस्थापना कार्यक्रम किया जा रहा है जिसका शुभारंभ शनिवार को हुआ और रविवार को भव्य आयोजन में चुन्नी गांव की महिला मंगल दल व नव युवक मंगल दल और ग्रामवासियों द्वारा जल कलश यात्रा निकाली गई जिसको शिवालय में भगवान शिवलिंग में चढ़ाया गया बता दें कि यह कार्यक्रम 6,7,8, जुलाई तक चलेगा इसमें समस्त नगर पंचायत ऊखीमठ के क्षेत्र वासी ही तो प्रतिस्थापना कार्यक्रम में जा रहे हैं बल्कि केदारघाटी के अलग अलग जगहों से भी भगवान शिवलिंग शिवालय के भव्य आयोजन में आ रहें हैं
कहते हैं कण कण में भगवान बसे हैं इस मौके पर केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, धनानंद मैठाणी, अमरदेव मैठाणी, यशोधर मैठाणी, वचन सिंह रावत, शिव सिंह तिवारी, इन्द्र सिंह, अनूसूया प्रसाद तिवारी, बीरेंद्र रावत, रमेश चंद्र तिवारी, अनूप तिवारी, धमेंद्र तिवारी, धर्मानंद सरस्वती महाराज समेत समस्त ग्रामवासी भव्य आयोजन में मौजूद रह रहे हैं