
भागूवाला: गरीब उत्थान सेवा संस्थान निशुल्क कोचिंग सेंटर भागूवाला पर गत वर्षो की भांति इस वर्ष पर भी बड़े हर्ष उल्लास के साथ नववर्ष मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान पति एडवोकेट एहसान , पुष्पेंद्र , तसलीम नेता, अनिल त्यागी और एडवोकेट रिहान अंसारी को संस्थापक दीपक सैनी द्वारा फूलो की माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया।
CDS रावत की MI-17 हादसे की Enquiry! जताई ये आशंका
बच्चे ने नव वर्ष के उपलक्ष में सेंटर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम कर अभिभावकों और वहां उपस्थित सभी का मन मोह लिया और कार्यक्रम में जिया, राहिमीन , आयशा की टीम डांस विनर घोषित कर प्रथम स्थान वरुण को द्वितीय व आयशा को तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पढ़ें: उत्तराखंड: यहां इस नेता के हजारों समर्थकों ने निकाला विशाल जुलूस!
बच्चों को ग्राम प्रधान एडवोकेट एहसान व अध्यक्ष दीपक सैनी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सेंटर में पढ़ने वाले सभी बच्चों को अध्यक्ष व संस्थापक दीपक सैनी द्वारा और एडवोकेट रिहान अंसारी द्वारा बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित व नववर्ष की मिठाई वितरित की गई।
ग्राम प्रधान एहसान वकील द्वारा गरीब उत्थान सेवा संस्थान के अध्यक्ष दीपक सैनी को बच्चों के भविष्य को संवारने और बच्चों को लगन व परिश्रम के साथ पढ़ते रहने की बात कही और संस्थापक दीपक सैनी को बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए बहुत-बहुत आभार प्रकट कर उनकी प्रशंसा की गई। इस दौरान पुनीत सैनी, रचित,रेनू सैनी, रमाकांत, राहुल, संजीव, शुभम कुमार आदि उपस्थित रहे।