विवेचनाओं को अनावश्यक रूप से लम्बित रखने वाले विवेचक कार्यवाही के लिये रहें तैयार : SSP देहरादून

इलेक्शन मोड के बाद अब एक्शन मोड में एसएसपी देहरादून।
एसआईएस में लम्बित विवेचनाओं की करी समीक्षा, विवेचकों के कसे पेंच।
विवेचनाओं के लम्बित रहने के कारणों की ली जानकारी, गुणदोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण के दिये निर्देश।*
विवेचनाओं को अनावश्यक रूप से लम्बित रखने वाले विवेचक कार्यवाही के लिये रहें तैयार :- एसएसपी देहरादून
देहरादून : 25-04-2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस कार्यालय देहरादून में एसआईएस शाखा के कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा एसआईएस शाखा में प्रचलित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुऐ अधिक समय से लम्बित विवेचनाओं के लम्बित रहने के कारणों की सम्बन्धित विवेचकों से जानकारी प्राप्त की गई।
यहाँ नदी में डूबा किशोर, SDRF ने किया रेस्क्यू
साथ ही विवेचनओं में आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही को समय से पूर्ण करते हुए गुणदोष के आधार पर उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये गये।
गज़ब : यहाँ मेहंदी लगवाकर दुल्हन गायब
इस दौरान अनावश्यक रूप से विवेचनाओं को लम्बित रखने वाले विवेचकों को सख्त हिदायत देते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा उन्हें एक निश्चित समयावधि के भीतर उक्त विवेचनाओं के निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।
जंगली जानवरों के लिए हो वन क्षेत्र में पेयजल, आहार की समुचित व्यवस्था “तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।