सोने ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक झटके में हो गया इतना महंगा
सोने ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, चांदी 83,000 रुपये से हुई महंगी हो गई। अप्रैल महीने की शुरुआत से ही सोने-चांदी की कीमत तेज़ी से बढ़ रही है. आज यानी हिंदू नव वर्ष के अगले दिन भी 24 कैरेट सोने में 350 रुपए की तेजी रिकॉर्ड की गई है. जबकि, चांदी आज 81,000 हजार प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रही है.
अप्रैल महीने की शुरुआत से ही सोने चांदी की कीमतों ने अपने सारे पिछले रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. फ़िलहाल सोने और चांदी के दाम ऑल टाइम हाई चल रहे हैं. हिंदू नववर्ष के ठीक अगले दिन यानी बुधवार (10 अप्रैल) को भी सर्राफा बाजार में फिर से अच्छी खासी तेजी देखी जा रही है. आज जहां 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 74,250 रुपये के हिसाब से बिक रहा है. वहीं चांदी भी महंगी हो गई है.
राजधानी पटना सर्राफा बाजार में बुधवार (10 अप्रैल) को 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 66,660 रुपए पर चल रहा है. वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव आज प्रति 10 ग्राम 74,250 रुपए पर पहुंच गया है. जबकि, कल तक 24 कैरेट सोने का भाव 73,500 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा था. वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 66,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से चल रहा था. वहीं, आज 18 कैरेट सोने का भाव 56,250 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा है.
, चांदी की बात करें तो इसकी कीमतों में कल के वनिस्पत आज कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि, आज भी चांदी आल टाइम हाई यानी 81,000 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से ही बिक रही है. जबकि, इससे पहले तक चांदी की कीमत 80,000 रुपए प्रति किलोग्राम थी. बता दें कि चांदी में भी इस साल रिकॉर्ड ब्रेकिंग इजाफा देखने को मिल रहा है.
वहीं, दूसरी ओर आप आज सोना बेचने या फिर उसे एक्सचेंज करना चाह रहे हैं, तो बता दें कि आज पटना सर्राफा बाजार में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 65,150 रुपए चल रहा है और 18 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 54,750 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जबकि, चांदी बेचने का रेट आज भी 78,000 रुपए प्रति किलोग्राम है.
सोना पहली बार 71 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चला गया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि सोने के दाम एक माह में करीब 8500 रुपये बढ़े हैं। वहीं चांदी भी 83 हजार रुपये प्रतिकिलो पहुंच गई है।
ब्रेकिंग : जानिए कब खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट..
कई देशों में युद्ध और डॉलर की अपेक्षा गोल्ड रखने की शुरुआत से सोना पहली बार 71 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चला गया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि सोने के दाम एक माह में करीब 8500 रुपये बढ़े हैं।
दर्दनाक हादसा : खाई में गिरा वाहन, 8 की मौत, 2 घायल
वहीं चांदी भी 83 हजार रुपये प्रतिकिलो पहुंच गई है। सहालग के सीजन में सोने-चांदी के दाम और बढ़ने की संभावना हैसराफा कारोबारी राजेश अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 71300 रुपये और चांदी 83 हजार रुपये किलो हो गई है।
बड़ी खबर : डेरा कार सेवा प्रमुख की हत्या का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में ढेर
बताया कि एक महीने में चांदी आठ हजार और सोने के दाम में 8500 रुपये का इजाफा प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने बताया कि सोना लगातार नई ऊंचाइयों पर जा रहा है।
ऐसे में लोग बहुत जरूरी होने पर खरीदारी करने को मजबूर हैं। कारोबारियों का कहना है कि पश्चिमी देशों में हो रहे युद्ध और गोल्ड की डिमांड बढ़ने के कारण वहां की सरकारों की ओर से सोने को संग्रहित किया जा रहा है।