एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट में दरोगा नीरज सिंघल द्वारा सालों से ना उम्मीद गुमशुदा बच्चों के परिवार के चेहरे पर लौटाई मुस्कान

मायूस चेहरों पर मुस्कान बिखेरती एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट।
रिपोर्टर गौरव गुप्ता. रूद्रपुर पुलिस ऊधमसिहनगर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर । के आदेशानुसार एंटी ह्यूमन टीम द्वारा गुमशुदा बालिका सोनी मौर्य पुत्री स्वर्गीय ताराचंद मौर्य निवासी वार्ड नंबर 2 आजाद नगर किच्छा जो 23/9/2024 निवासी वार्ड नंबर 2 आजाद नगर किच्छा से घर से नाराज होकर कहीं चली गई थी। और एंटी ह्यूमन टीम द्वारा गुमशुदा बालिका सोनी मौर्या उम्र 16 वर्ष की की तलाश हेतू भारी भरकम प्रयास कर टीम के द्वारा गुमशुदा सोनी मौर्य को 15/8/2025 को हरियाणा पानीपत से सकुशल बरामद किया गया । गुमशुदा सोनी मौर्य की काउंसलिंग बाल कल्याण समिति के सामने उपस्थित कर सोनी मौर्य को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। अपनी पुत्री सोनी को कुशल देखकर परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई और उसको गले लगा कर बहुत खुश हुए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग द्वारा सोनी को उसके भाई को सुपुर्द किया गया। परिजनों के द्वारा एंटी ह्यूमन टीम का आभार व्यक्त किया।
शेष गुमशुदाओ की तलाश जारी है।
एंटी ह्यूमन ट्रैफिक यूनिट द्वारा एक माह में बरामद किए गए सालों से गुमशुदा नाबालिक बच्चे
1- गुमशुदा बालक हिमांशु स्वर्गीय सोनी निवासी सुनहरी किच्छा अमरुद 10 वर्ष उक्त बालक डेढ़ वर्ष से गुमशुदा हो गया था जिसे एंटी ह्यूमन टीम द्वारा पंचकूला हरियाणा से अथक मेहनत प्रयास कर सब कुशल बरामद कर किया परिजनों को सुपुर्द
2- थाना आईटीआई से 8 माह बाद गुमशुदा बालक अभिषेक उम्र 15 वर्ष को दिल्ली से बरामद किया।
3- थाना किच्छा से 1 वर्ष पूर्व गुमशुदा बालिका सब कुशल हरियाणा से बरामद की गई उम्र 16 वर्ष
एंटी ह्यूमन यूनिट टीम से si नीरज सिंघल द्वारा एक माह में तीन परिवारों के चेहरे पर लौटीई मुस्कान सालों से थे गुमशुदा बच्चे बरामद।
टीम –
प्रभारी बसंती आर्य
1- si नीरज सिंघल
1- कांस्टेबल सुरेश गिरी,
2-महिला कांस्टेबल ममता मेहरा 3-महिला कांस्टेबल गीता जोशी
4-,महिला कांस्टेबल प्रियंका कोरंगा 5-महिला कांस्टेबल प्रियंका आर्य