देवभूमि: पहली बार पहाड़ के लोग कर रहे तारीफ
गृह मंत्री ने (UCC) समेत उत्तराखंड के तमाम मुद्दों पर रखी अपनी बात

नई दिल्ली: उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर 14 फरवरी को मतदान सम्पन्न हो चुका है। ऐसे में अब सबकी नजरें 10 मार्च को आने वाले नतीजों पर टिकी हैं।
गज़ब: 12 वीं के बाद इंटर में लो एडमिशन तो देगें लैपटॉप: अमित शाह
तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियां राज्य में अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है।
यह भी देखें वीडियो..
विधानसभा क्षेत्र में पटाखा फैक्ट्री में भयानक हादसा! 6 की मौत! 12 झुलसे
उत्तराखंड की राजनीति में भले ही मतदान खत्म हो चुके हैं, लेकिन राजनीति में लगातार बयानबाज़ी का दौर जारी है।उत्तराखंड प्रदेश की राजनीति में हलचल मची हुई है। वहीं इस बार के चुनाव में उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड का मुद्दा अधिक गरमाया हुआ दिख रहा है। इस बीच एक न्यूज़ एजेंसी से बातचीत के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत की गई।
मसूरी: मानसिक रूप से परेशान युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
गृह मंत्री अमित शाह ने इस दौरान यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) समेत उत्तराखंड के तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जब सवाल किया, ‘यूनिफॉर्म सिविल कोड पर आपका क्या विचार है?’ तो इस पर उन्होंने साफतौर पर कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिविल कोड को शामिल किया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनने के बाद इस पर आगे फैसला लिया जाएगा।
मसूरी: लक्ष्मण पुरी क्षेत्र में गिरी पर्यटकों की कार! नहीं मिले कार सवार
हालांकि गृह मंत्री अमित शाह ने यह भी कहा है कि इस मुद्दे पर व्यापक चर्चा के बाद फैसला लिया जाएगा। उत्तराखंड में किसकी सरकार बन रही है? बातचीत के दौरान इस सवाल पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि निश्चित रूप से उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बन रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने बहुत कम समय में राज्य में अच्छा काम किया है।
उत्तराखंड CM धामी ने एक बार फिर पूर्व CM हरीश को लिया आड़े हाथ
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में विकास के मुद्दों पर काफी काम हुए हैं। गरीब कल्याण उत्तराखंड में भी बड़ा मुद्दा है। इसके बाद जब गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड में तीन मुख्यमंत्री बदले गए, कुछ नेताओं ने साथ छोड़ा, उसका कोई नुकसान हुआ? तो उन्होंने जवाब दिया कि उसका नुकसान तो होता ही है। बीजेपी ने अच्छा काम किया है, इसलिए इस बार बहुमत मिलेगा।
रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए बड़ी ख़बर: दोगुनी हो सकती हैं कीमतें
गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर चुनाव को लेकर भी इंटरव्यू में बात की। उन्होंने कहा कि मणिपुर में भी बीजेपी अच्छी तरह से लड़ रही है। राज्य में आतंकवादी घटनाओं को कंट्रोल करने का काम हुआ है। मणिपुर में डेवलपमेंट के काम हुए हैं। पहली बार पहाड़ के लोग तारीफ कर रहे हैं।
यह भी देखें वीडियो…