पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या
श्री आनंद सीमावर्ती शहर में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के रूप में कर्तव्य का निर्वहन कर रहे थे और हेलीकॉप्टर सेवा को सक्षम करने के लिए क्षेत्र में कार्यों की निगरानी में लगे थे।
- उग्रवादियों ने गोली मारकर की हत्या
- छाती को भेदती हुई निकल गई गोली
इंफाल :संदिग्ध उग्रवादियों ने आज मंगलवार को मणिपुर के तेंगनौपाल जिले के मोरेह में एसडीपीओ (SDPO) की गोली मारकर हत्या कर दी. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, संदिग्ध आतंकवादियों ने पुलिस दल पर उस समय हमला किया जब वे मोरेह (Moreh) के ईस्टर्न शाइन स्कूल मैदान में एक हेलीपैड के प्रस्तावित निर्माण स्थल की समीक्षा कर रहे थे, जिसमें एसडीपीओ चिंगथम आनंद कुमार घायल हो गए, जिन्हें तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. मारे गए पुलिस अधिकारी के पेट में गोली लगी थी.
ब्रेकिंग : (उत्तराखंड) 23 से प्रेम क्यों! 47 से गुरेज क्यों..?
मणिपुर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी चिंगथम आनंद की मंगलवार को मोरेह के ईस्टर्न ग्राउंड में संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि श्री आनंद सीमावर्ती शहर में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के रूप में कर्तव्य का निर्वहन कर रहे थे और हेलीकॉप्टर सेवा को सक्षम करने के लिए क्षेत्र में कार्यों की निगरानी में लगे थे। चिंगथम आनंद को किसी लंबी दूरी के हथियार से वार किया गया और गोली उसकी छाती को भेदती हुई निकल गई।
बिग ब्रेकिंग : धामी सरकार का बड़ा फैसला! कल छुट्टी घोषित! आदेश जारी
ब्रेकिंग : पर्यटकों के लिये बंद हुई फूलों की घाटी
ब्रेकिंग : (उत्तराखंड) दीवाली से पहले इनको मिलेगी नौकरी
ब्रेकिंग : पर्यटकों के लिये बंद हुई फूलों की घाटी
उन्होंने बताया कि घटना के बाद संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने अन्य पुलिस कर्मियों पर भी हमला किया। सीमावर्ती शहर में दोनों ओर से भारी गोलीबारी की सूचना मिली है। चूंकि विभिन्न कुकी संगठनों ने राजमार्ग पर पुलिस की आवाजाही रोक दी है इसलिए सीमावर्ती शहर में केवल कुछ पुलिसकर्मी ही ड्यूटी पर थे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बलों को हवाई मार्ग से भेजा गया। पिछले कुछ दिनों के दौरान मणिपुर पुलिस के जवानों ने लगभग 11 म्यांमार नागरिकों को गिरफ्तार किया था जो मोरेह में अवैध गतिविधियों में शामिल थे।