बड़ी खबर: नाराज़ हुए दून DM ने आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओं का रोका मानदेय
DM देहरादून हुए नाराज रोका मानदेय , दिया नोटिस

उत्तराखंड से बड़ी ख़बर सामने आ रही है जहां नए मतदाता बनाने के लिए शनिवार और रविवार को चलाए गए दो दिवसीय विशेष अभियान में सभी बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) को अपने-अपने मतदेय स्थल पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए थे। उपस्थिति की तस्दीक के लिए जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने शनिवार को विभिन्न मतदेय स्थलों पर छापेमारी की थी।
इस दौरान ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए बीएलओ को जिलाधिकारी के निर्देश पर नोटिस जारी किए गए थे। इस मामले में बीएलओ ड्यूटी कर रहीं चार आंगनबाड़ी कार्यकत्ताओं का नवंबर माह का मानदेय रोक दिया गया है। यह कार्रवाई जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. अखिलेश मिश्रा की ओर से की गई।
इसके अलावा जिलाधिकारी के निर्देश पर रविवार को विकासनगर क्षेत्र में उपजिलाधिकारी विनोद कुमार ने विभिन्न मतदेय स्थलों पर छापेमारी कर बीएलओ की उपस्थिति देखी। इस दौरान विभिन्न स्थलों पर आठ बीएलओ ड््यूटी से नदारद मिले। इन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी कर कहा गया है कि क्यों न उनके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्रवाई कर दी जाए। आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता नीता मठपाल, रेखा रावत, संगीता राणा व लक्ष्मी देवी का मानदेय अग्रिम आदेश तक जारी नहीं किया जाएगा।
इन्हें भेजा गया नोटिस: राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामपुर कलां के बीएलओ खुशनसीब, कमलेश, जाहिदा खातून, राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढाकी के बीएलओ सरोज बाला, रेखा पाल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेलाकुई के बीएलओ सत्यवती, मेहरूनिशां, संगीता उपाध्याय को नोटिस भेजा गया है।