हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी वाल्मीकि समाज के इष्ट देव महर्षि वाल्मीकि की जंयती
लालकुआं : Gaurav Gupta : नगर में वाल्मीकि समाज के इष्ट देव महर्षि वाल्मीकि की जंयती हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी,इसका शुभारंभ 28 अक्टूबर को होगा साथ ही इसका समापन 28 अक्टूबर की रात्रि 8 बजे ही किया जाएगा।
56 साल की उम्र में सलमान खान बने दुल्हा! पहली बार की शादी
बताते चले कि यहा जानकारी देते हुऐ अखिल भारतीय वाल्मीकि विकास परिषद के अध्यक्ष श्रीपाल ने कहा कि वाल्मीकि जंयती का कार्यक्रम का शुभारंभ 28 की सुबह 8 बजे जवाहर नगर वार्ड नंबर 3 स्थित वाल्मीकि मंदिर में भजन -कीर्तिन से होगा,इसमें क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट मुख्यातिथि होगें।
उन्होने कहा कि जंयती के अवसर पर दोपहर 3 बजे से नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी,जिसमें महर्षि वाल्मीकि,राधा कृष्ण,शंकर पार्वती,बाहुबली हनुमान,शमशानी अघोरी, शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र होंगें। उन्होने कहा कि शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए जवाहर नगर वार्ड नंबर 3 स्थित वाल्मीकि मंदिर में समाप्त होगी।
उन्होने कहा कि शोभायात्रा में वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ व समाजजन बड़ी संख्या में शामिल होगें, तत्पश्चात समाज के वरिष्ठ लोगों का स्वागत व सम्मान किया जावेगा तथा अतं में महाप्रसादी का वितरण होगा।उन्होने इस आयोजन में सभी शहरवासियों से शामिल होने का आह्वान किया है।