योग प्रतिभागियों के विजेताओं ने किया प्रतिभाग, 23 अक्टूबर को विजेताओं को मिलेगा पुरस्कार
ऋषिकेश से महेश पंवार की रिपोर्ट : आज चतुर्थ उत्तराखंड राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता 2023 का आयोजन उगते योगपीठ नेपाली फार्म ऋषिकेश एवं उत्तराखंड योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में रेड फोर्ट इंटरनेशनल स्कूल ऋषिकेश में आयोजित किया गया। जिसमें डॉ० रमेश पोखरियाल निशंक ने मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मिलित होकर सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया।
बिग ब्रेकिंग : CM पुष्कर सिंह धामी ने की चार घोषणाएं
इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड के सभी जिला के योग प्रतिभागियों के विजेताओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ० रमेश पोखरियाल निशंक ने अन्य विशिष्ट अतिथियों में राजेंद्र प्रसाद गैरोला (संस्थापक उगते योगपीठ संस्थान नेपाली फार्म) शूरवीर सिंह बिष्ट (संस्थापक रेड फोर्ट स्कूल), उत्तराखंड योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ विनोद नौटियाल एवं अन्य कई गणमान्य व्यक्तियों के साथ सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया ।
कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र प्रसाद रयाल ने किया कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर मनमोहक प्रस्तुति दी गई । इस उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय के कार्यक्रम में 13 जिलों से जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं ने प्रतिभाग किया, यह योग प्रतियोगिता अगले दो दिन तक चलेगी और कार्यक्रम का समापन 23 अक्टूबर 2023 को विजेताओं को पुरस्कार देकर किया जाएगा।
कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के सदस्य, जिला संयोजक, राज्य संयोजक एवं राजेंद्र प्रसाद गैरोला, शूरवीर सिंह बिष्ट, डॉ विनोद नौटियाल, डॉ रजनी नौटियाल, आचार्य चंद्रभूषण, डॉक्टर कपिल शास्त्री, देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी (पूर्व वायुसेना अधिकारी ) डॉ अक्षय गौड, डॉ सुरेंद्र प्रसाद रयाल, डॉ जोशी, रविंद्र राणा (जिला अध्यक्ष), संजीव चौहान (जिला पंचायत सदस्य श्यामपुर एवं समस्त राज्य आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।