ऋषिकेश : जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन! उत्साहवर्धक एवं प्रेरणादायक वचनों से बढ़ाया प्रतिभागियों का मनोबल
ऋषिकेश से महेश पंवार : उगते योगपीठ नेपाली फार्म ऋषिकेश एवं देहरादून जिला योगासन खेल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय तृतीय जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता 2023 का आयोजन उगते संस्थान नेपालीफार्म ऋषिकेश में आयोजित किया गया।
ब्रेकिंग : उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर
कार्यक्रम का शुभारंभ 7 अक्टूबर 2023 को उगते योगपीठ के संस्थापक निदेशक राजेन्द्र प्रसाद गैरोला की अध्यक्षता में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व न्यायाधीश दिनेश प्रसाद गैरोला उपस्थित रहे। जिन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया न्यायाधीश ने अपने उत्साहवर्धक एवं प्रेरणादायक वचनों से सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया।
ब्रेकिंग : देहरादून- सेक्स रैकेट का पर्दाफाश! महिला समेत 4 गिरफ्तार
कार्यक्रम के दूसरे चरण में आज जारी रहा इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर माननीय कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के साथ डोईवाला के वर्तमान विधायक बृजमोहन गैरोला, ऋषिकेश नगर निगम की प्रथम महापौर अनीता ममगईं एवं उत्तराखंड योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर कपिल शास्त्री सम्मिलित हुए।
देहरादून जिला योगासन खेल प्रतियोगिता 2023 में अधिकतम संख्या में पहुंचकर प्रतिभागियों ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। कार्यक्रम में योगासन की प्रस्तुति संगीत के साथ हुई तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने सभी अथितियों एवं दर्शकों को मन मोहित किया।
सभी गणमान्य अथितियों ने विजेताओं को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया एवं प्रतियोगिता के आयोजकों, सभी विश्विद्यालयों, महाविद्यालयों, विद्यालयों एवं संस्थाओं से आए हुए टीम कोच व अन्य प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ० सुरेन्द्र प्रसाद रयाल एवं भुवनेश्वर प्रसाद ने सयुंक्त रूप से किया। कार्यक्रम में मीरा गैरोला, डॉ० पूजा नौटियाल एवं डॉ० ममता रयाल ने अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
भीषण भूकंप ने मचाई तबाही! अब तक 2000 मौतें
कार्यक्रम में अन्य गणमान्य सोहनवीर राणा, डॉ० अनिल थपलियाल, डॉ० कंचन जोशी, डॉ० अक्षय गौड़, डॉ० अमित नेगी, डॉ० विजेंद्र सिंह, डॉ० सुमेश सचिन पैन्यूली एवं डॉ० सुमेश कुमार आदि उपस्थित रहे।