ब्रेकिंग : रंवाई घाटी पत्रकार संघ की बैठक संपन्न! लिया गया ये निर्णय

उत्तरकाशी से अनिल रावत : रंवाई घाटी पत्रकार संघ की बैठक! आज रविवार को नगर पंचायत पुरोला के सभागार में सम्पन हुई !संघ के अध्यक्ष सुनील थपलियाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में पत्रकारिता से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा -परिचर्चा की गई !बैठक में स्थानीय लोक संस्कृति को बढ़ावा देने व प्रचार प्रसार के लिए पौराणिक स्थानीय परिधानों व स्थानीय पकवानों को सरंक्षण करने का निर्णय लिया गया !जिससे रंवाई घाटी की पौराणिक लोक संस्कृति से आने वाली युवा पीढ़ी व देश दुनियाँ को परिचित कराया जा सके!रंवाई घाटी पत्रकार संघ की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि शोसल मिडिया पर किसी भी सदस्य द्वारा किसी भी विभागीय अधिकारी /कर्मचारी या विभाग की कार्यप्रणाली पर बिना सबूतों के टिप्पणी की जाती है तो उनकी स्वयं की जिम्मेदारी होगी, रंवाई घाटी पत्रकार संघ का उससे किसी प्रकार का संबंध नहीं होगा !तथा पत्रकारिता के नाम पर किसी ब्यक्ति द्वारा किसी भी कर्मचारी या संस्थान का उत्पीड़न किया जाता है तो संघ उसके विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाही करेगा !इससे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पुरोला हरिमोहन सिंह नेगी ने बैठक में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए सभी पत्रकारों का स्मृति चिन्ह व शॉल भेंटकर स्वागत अभिनंदन किया गया !नगर पंचायत अध्यक्ष ने अपने सम्भोदन में कहा कि स्वस्थ पत्रकारिता से ही समाज को सही दिशा मिलती है !लोकतंत्र की मजबूती के लिए पत्रकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका है !रंवाई घाटी पत्रकार संघ ने भी नगर पंचायत अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका आभार प्रकट किया !
बैठक में जिला पत्रकार संघ व रंवाई घाटी पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनील थपलियाल,, एसयूड़ब्लूजे के अध्यक्ष तिलक रमोला,सरंक्षक वरिष्ठ पत्रकार दिनेश रावत, राधेकृष्ण उनियाल, महामंत्री विजयपाल रावत, जयप्रकाश बहुगुणा, बलदेव भंडारी, वीरेंद्र चौहान, सचिन नौटियाल, भगवती रतूड़ी, अनिल रावत, विनोद रावत, नितिन चौहान, हरीश चौहान, अरविन्द थपलियाल, उपेंद्र असवाल, संदीप चौहान, सोबन असवाल, मदन पैन्यूली आदि पत्रकार उपस्थित रहे !