उत्तराखंड

नैनीताल दुग्ध संघ ने गांधी जयंती पर किया ध्वजारोहण

नैनीताल दुग्ध संघ ने 2 अक्टूबर को वितरित किया फल एंव मिष्ठान

Nainital Milk Union hoisted the flag on Gandhi Jayanti

लालकुआं से गौरव गुप्ता : नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि0, लालकुआं में 2 अक्टूबर गांधी व शास्त्री जयन्ती पर ध्वजा रोहण किया गया तदउरान्त संमस्त कर्मचारियो अधिकारियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री के चित्रो पर माल्यापर्ण कर फल एंव मिष्ठान वितरण किया गया ।

निबंधन मुख्यालय मियांवाला में गांधी जयंती पर चलाया गया स्वच्छता अभियान

निर्धारित कार्यक्रम के तहत दुग्ध संघ के सामान्य प्रबन्धक निर्भय नारायण सिह सहित सम्सत अंाचल परिवार द्वारा दुग्ध संघ के प्रषासनिक भवन में झण्डारोहण किया गया तत्पष्चात राष्ट्रपिता महत्मा गांधी व पूर्व प्रधान मंत्री लालबहादुर शास्त्री के चित्रो पर माल्यापर्ण किया व देष भक्ति के गानो का आनन्द लिया । इस दौरान दुग्ध संघ के सामान्य प्रबन्धक निर्भय नारायण सिह ने एकता सन्देश देते हुए दुग्ध संघ में कार्य कर रहे सभी कार्मिकों के कार्या की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी तरह परस्पर सहयोग की अपील की ।

ब्रेकिंग : इन राशन कार्ड धारकों के लिए सरकार के नए नियम लागू

इस दौरान संचालक मडल सदस्य राजेन्द्र प्रसाद, प्रभारी वित्त उमेश पढालनी,प्रभारी इन्जी हरीश बोरा, प्रभारी प्रशासन रीता जोशी, प्रभारी विपणन संजय सिह भाकुनी, प्रभारी एम.आई.एस. पी.एस. खत्री, प्रभारी उत्पादन ध्रमेन्द्र राणा, प्रभारी स्टोर खलील अहमद, सुरेश चन्द्र, राजू दुम्का, विजय चैहान, संजय तिवारी, पुरन मिश्रा, नरेश मिश्रा, रष्मि धामी, मीनाक्षी, मोहन पाठक, कैलाश जोशी, हेमा कुडाई, राजू रैक्वाल, दिनेश कुलौरा, विमल कुमार, राहुल खत्री समेत सैकडो कर्मचारी उपस्थित रहे ।

विकासनगर में शीघ्र होगा सैनिक कल्याण कार्यालय का निर्माण : गणेश जोशी

इधर 25 सितम्बर की रात्रि कोे हुए अमोनिया गैस रिसाव के दौरान अपने कार्यो की प्रति सजग रहने वाले दो दर्जन कार्मिकों को संघ प्रबन्धन द्वारा प्रषस्ति पत्र व चैक भेट कर सम्मानित किया गया और इस दौरान संस्था के सामान्य प्रबन्धक निर्भय नारायण सिह द्वारा इन कार्मिको के सर्मपण की सराहना करते हुए कहा कि इन कर्मचारियो की तत्पराता व सहयोग से ही संस्था का एक लाख लीटर दुध एंव उससे बने उत्पादो को बचाया जा सके और समय से बाजार में उपभोक्ताओं को पहुचाया जा सका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button