State government has prepared a new plan for the prevention of dengue.
देहरादून : डेंगू की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने तैयार किया नया प्लान
एक जगह पर 10 से अधिक मरीज मिलने पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन किये जाएंगे घोषित
कंटेनमेंट जोन मे निगरानी के लिए नोडल अधिकारी किये जाएंगे नामित
प्रदेश मे डेंगू मरीजों की संख्या 1130 पहुंची
देहरादून का रायपुर बना डेंगू का हॉटस्पॉट
स्वास्थ्य विभाग तीन दिन का स्पेशल ड्राइव चलाएगा
ब्रेकिंग : उत्तराखंड! भूकंप के झटकों से डोली धरती
सरकार ने बनाया नया प्लान, एक ही जगह 10 मामले मिलने पर बनेंगे माइक्रो कंटेनमेंट जोनप्रदेश में अब तक डेंगू मरीजों की संख्या 1130 पहुंच गई है। इसमें 655 मामले देहरादून जिले केडेंगू की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने अब नया प्लान तैयार किया है। जिसमें कोविड की तरह डेंगू रोकथाम के लिए रणनीति बनाई गई।
आस्था : यज्ञ मे यजमान स्वरूप सम्मलित हुए कुलाधिपति,रखी नींव
एक ही जगह से डेंगू के 10 से अधिक मरीज मिलने पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किए जाएंगे।जहां पर प्रत्येक घर में लार्वा नष्ट करने के लिए सफाई अभियान के साथ फॉगिंग की जाएगी। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में निगरानी के लिए नोडल अधिकारी नामित होंगे। देहरादून में रोजाना डेंगू के मामले बढ़ने पर नगर निगम के 100 वार्डों में रोकथाम के लिए नए प्लान पर काम होगा।प्रदेश में अब तक डेंगू मरीजों की संख्या 1130 पहुंच गई है। इसमें 655 मामले देहरादून जिले के हैं। अमर उजाला डेंगू से संबंधित खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित कर रहा है। इस पर प्रदेश सरकार ने संज्ञान लिया है।
ब्रेकिंग : कल इस जिले में भी बंद रहेंगे स्कूल! आदेश जारी
डेंगू से बचाव और रोकथाम के लिए नगर निगम देहरादून के 100 वार्डों में लार्वा नष्ट करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य, नगर निगम, शहरी विकास टीमें बनेंगी। किसी मोहल्ले में डेंगू के 10 से अधिक मरीज मिलने पर उस क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर नोडल अधिकारी तैनात होंगे।
मसूरी घूमने आए युवक की गला रेत कर हत्या! क्षेत्र में सनसनी
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि देहरादून नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में डेंगू रोकथाम के लिए प्लान बनाया गया है। प्रत्येक घर में स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम की टीमें लार्वा नष्ट के लिए जाएंगी।