
रायवाला से महेश पंवार की रिपोर्ट :पाकिस्तानी सेना पर भारतीय सेना की ऐतिहासिक जीत की स्मृति में स्वर्णिम विजय वर्ष और स्वतंत्रता दिवस के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में रायवाला मिलिटी स्टेशन में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस दौरान मिनी मैराथन और वाकाथन का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ ब्रिगेडियर कमांडर योगेश बत्रा ने किया।
रायवाला छावनी परिसर में आयोजित अमृत महोत्सव कार्यक्रम को आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ ब्रिगेडियर कमांडर योगेश बत्रा ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान मिनी मैराथन और वाकाथन का आयोजन भी किया गया। इस दौरान ब्रिगेडियर कमांडर योगेश बत्रा ने कहा कि यदि फिट रहना है तो दौड़ना बेहद जरूरी है।
इस दौरान सेन्य परिवार से जुड़ी महिलाओं ने भी इस मिनी मैराथन दौड़ में हिस्सा लिया। जिसके बाद ब्रिगेडियर कमांडर योगेश बत्रा ने वार मेमोरियल पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान 1971 के भारत पाक युद्ध के दौरान देश के लिए अपना बलिदान देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनको नमन किया गया।
स्वच्छता अभियान के तहत छावनी परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे भी रोपे गए। आपको बताते चलें की आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत रायवाला छावनी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।