उत्तराखंड

ब्रेकिंग : उत्तराखंड! अब इतिहास बन जाएगी यह कॉलोनी

Breaking : Uttarakhand! Now this colony will become history

The remaining houses will be completely razed to the ground in the next days.

लालकुआं से गौरव गुप्ता: हाईकोर्ट के फरमान के बाद जिस प्रकार से रेलवे पुलिस जीआरपी सिविल पुलिस के अलावा बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी चार जेसीबी की मदद से नगीना कॉलोनी को हटा रहे हैं, उससे जल्दी ही अब नगीना कॉलोनी का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा, और यह सिर्फ इतिहास बनकर रह जाएगा।

CM की सौगात! राज्य सरकार ने बढ़ाया महंगाई और राहत भत्ता

आज पहले दिन चले अतिक्रमण हटाओ अभियान में रेलवे की भूमि बसे डेढ़ सौ के लगभग कच्चे-पक्के मकानों को ध्वस्त कर दिया गया है। शेष बचे मकानों को अगले दिनों में पूरी तरह से जमींदोज कर दिया जाएगा।

मोदी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, अब ये होंगे नए कानून मंत्री

ऐसे में अब लोग यही कहते नजर आएंगे कि कभी नगीना कॉलोनी हुआ करती थी। नगीना कॉलोनी पर जिस प्रकार से आज पहले दिन जेसीबी का कहर बरपा, उसके बाद बड़ी संख्या में बेघर हुए लोग खुद से यही सवाल करते रहे कि अब जाएंगे तो आखिर कहां.?

ब्रेकिंग: सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री! 20 को शपथ

हालांकि प्रशासन किसी तरह की हमदर्दी दिखाने के मूड में नहीं है, लेकिन उनके रहने और खाने की ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई है। अक्सर अपने कंधे पर राजनीतिक बंदूक रखकर राजनीतिक जमीन सींचने वाले नेता भी पूरी तरह नदारद हैं। कुल मिलाकर बेघर हुए लोग एक नए संघर्ष की राह पर आगे बढ़ चुके हैं।

सड़क पर दिखे गड्ढे तो इस ऐप पर भेजें फोटो! CM ने किया शुभारंभ

नगीना कॉलोनी के बाशिंदों ने रेलवे के फरमान को बेहद हल्के में लिया। रेलवे द्वारा कई बार उनको अन्यत्र चले जाने की अपील की गई और चेतावनी भी दी गई लेकिन इन लोगों ने ना ही रेलवे की अपील का महत्व समझा और ना ही उनकी चेतावनी के खौफ को समझा।

ब्रेकिंग : विस्तार से पढ़िए धामी कैबिनेट के 16 फैसले..

बहरहाल रेलवे की हिदायत को नजरअंदाज करना इन्हें भारी पड़ा। आज अपनी आंखों के सामने अपने बनाए हुए घर को जमींदोज होते हुए देखना पड़ा बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की मौजूदगी से पूरा नगीना कॉलोनी क्षेत्र चलती फिरती छावनी में तब्दील रहा जेसीबी की गरजती आवाज लोगों का हुजूम और बेघर हो गए परिवारों की बेबसी यह सब तो नजारा आने वाले दिनों में भी देखने को मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button