उत्तराखंड

Breaking : बदरीनाथ हाईवे पर अनियत्रिंत होकर पलटी यात्रियों से भरी बस! 28 यात्री थे सवार

Bus full of passengers overturned on Badrinath Highway. 28 passengers were on board

Bus full of passengers overturned on Badrinath Highway. 28 passengers were on board

नई टिहरी: केदारनाथ धाम से ऋषिकेश जा रही यात्री से भरी बस अनियत्रिंत होकर बदरीनाथ हाईवे पर कौडियाल के समीप सड़क पर पलट गई, जिससे बस में सवार छह यात्रियों को चोटें आ गई। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर यात्रियों को दूसरे वाहन से ऋषिकेश भिजवाया। दुर्घटना के बाद से चालक फरार चल रहा है। पुलिस चालक की तलाश में जुटी है।

टमाटर खाने के शौकीन हो जाएं सावधान!

देवप्रयाग थाना एसएचओ देवराज शर्मा ने बताया कि शनिवार को दोहपर करीब तीन बजे के पास एनएच 58 बदरीनाथ हाईवे पर केदारनाथ धाम से आ रही गुजरात के अहमदाबाद से भरी यात्री बस कौडियाल के समीप हाईवे पर पलट गई। व्यासी चौकी पुलिस ने एसडीआरएफ को बस पलटने की सूचना दी। एसडीआरएफ टीम के उप निरीक्षक मनोज रावत के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम को जरुरी उपकरणों के साथ मौके पहुंची।

Exclusive: यहां पुलिसकर्मी और युवक के बीच जमकर हाथापाई! Video वायरल

पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घायल यात्रियों को बस से बाहर निकाला। बताया बस में कुल 28 लोग सवार थे, दुर्घटना में छह यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। जिन्हें मौके पर प्राथमिक उपचार दने के बाद 108 एंबुलेंस सेवा से ऋषिकेश भेज दिया गया है।

Exclusive : कर्नाटक की जनता ने BJP को नकारा! Result आपके सामने..

पुलिस ने अन्य यात्रियों को भी दूसरे वाहन से ऋषिकेश के लिये रवाना किया। बताया दुर्घटना के बाद से बस चालक हरीश पुत्र राजवीर निवासी राजपुर कला मुज्जफरनगर यूपी फरार हो गया। पुलिस चालक की खोजबीन में जुटी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button