उत्तराखंडराजनीतिविधानसभा चुनाव 2022

बिग ब्रेकिंग: गणेश गोदियाल के दावे से उत्तराखंड की राजनीति में हलचल

पौड़ी: वैसे तो उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के परिणाम 10 मार्च को आएंगे, लेकिन चुनाव परिणाम आने से पहले ही कांग्रेस और बीजेपी अपनी जीत का दावा करने में लगी हुई है। वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की पार्टी की जीत को लेकर आश्वत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 42 से 44 सीटें जीतकर सरकार बना रही है।

नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने अधिकारियों को लगाई फटकार

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल बुधवार को पौड़ी पहुंचे थे। यहां उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है। हालांकि, सीएम को लेकर उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब दिया है। उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि सीएम पद को लेकर कांग्रेस में कोई तानतनी नहीं है। हाईकमान जिसका नाम भी फाइनल करेगा, सभी कार्यकर्ता उसे मानेंगे।

बड़ी खबर: गंगा में बहा सेल्फी ले रहा पर्यटक! रेस्क्यू जारी

प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा करने के साथ ही गणेश गोदियाल ने नई सरकार की प्राथमिकताएं भी गिनवाईं। उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही कांग्रेस सबसे पहले पुरानी पेंशन को बहाल करेगी। इसके अलावा चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती की जाएगी, जो लिखित परीक्षा के आधार पर होगी। साथ ही सरकारी विभागों में खाली पड़े हजारों पदों को भरा जाएगा, जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके।

WhatsApp पर किए ये 10 काम तो जीवनभर के लिए हो जाएंगे BAN

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button