बड़ी ख़बर: पालिका की भूमि खुर्द-बुर्द करने का लगाया आरोप

मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट :माल रोड स्थित नगर पालिका की भूमि पर भू माफियाओं द्वारा जेसीबी मशीन चलाने और बांज के हरे पेड़ों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप पालिका सभासद गीता कुमाई ने लगाया है।
उन्होंने कहा है कि माल रोड स्थित हैकमंस कंपाउंड के निकट पालिका की भूमि पर पिछले 50 60 वर्षों से छः परिवार दुकानें लगाकर अपनी रोजी-रोटी कमाते थे। लेकिन कुछ लोगों द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर रातों रात पुष्ता क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
साथ ही वहां पर बांज के पेड़ों को भी क्षति पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि भू माफियाओं द्वारा जाल लगाकर पूरे व्यू को ढक दिया गया है। इस संबंध में उन्होंने नगरपालिका अध्यक्ष और वन क्षेत्राधिकारी से भी लिखित व मौखिक रूप में बताया है।
इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि पालिका के मानचित्र कार और कर अधिकारी को जांच के निर्देश दिए गए हैं और पालिका की भूमि पर अवैध कब्जा कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो 6 परिवार वहां से बेरोजगार हुए हैं। उनको नगर पालिका द्वारा शीघ्र ही दुकानों की व्यवस्था की जाएगी।
इस संबंध में प्रभागीय वन अधिकारी कहकशा नसीम ने कहा कि नगर पालिका की भूमि पर यदि निर्माण कार्य किया जाता है। उसकी जिम्मेदारी नगर पालिका की होगी। यदि आरक्षित वन क्षेत्र में मशीन लगाई जाएगी तो उनके खिलाफ विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यदि बांज के पेड़ों को किसी प्रकार की क्षति होती है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि इसकी जांच के लिए रेंज अधिकारी को कहा गया है और यदि इसमें कोई भी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि मसूरी में हो रहे निर्माण कार्यों का डंपिंग जोन होना अति आवश्यक है। इस पर शीघ्र ही एक डंपिंग जोन चिन्हित किया जाएगा ताकि वहां पर मलवा गिराया जा सके।