
Dehradun: Ankit Joshi’s voice reached the Chief Education Officer
देहरादून : कल दिनांक 11 जुलाई को जिलाधिकारी के आदेशों के अनुपालन में भारी बारिश के कारण जनपद देहरादून के विद्यालय पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। आज 10 जुलाई को जनपद देहरादून के विद्यालय भारी बारिश के कारण बंद थे,
उत्तराखंड : इन अधिकारियों पर गिरी गाज
किंतु शिक्षकों व अन्य कार्मिकों के लिए खुले थे जिस पर डॉ० अंकित जोशी ने सवाल उठाये थे कि अपर जिलाधिकारी का आदेश विद्यालयों को पूर्ण रूप से बंद करने के थे जबकि मुख्य शिक्षा अधिकारी ने अपने स्तर से उसे संशोधित किया था जिसके लिये वे अधिकृत ही नहीं हैं।
अचानक CM धामी को आया PM मोदी का फोन! जानें क्या हुई बात.?
डॉ० अंकित जोशी ने इस प्रकार के आदेशों के औचित्य पर भी सवाल उठाया था कि भारी बारिश के कारण होने घोषित होने वाले अवकाश आपदा के दृष्टिगत होते हैं ऐसे में जब विद्यालय में छात्र-छात्राएं ही नहीं रहेंगे तो शिक्षक आख़िर करेंगे क्या ?