उत्तराखंड

वन विभाग टीम ने पथ तट वृक्षारोपण योजना के तहत बरेली नैनीताल हाईवे के किनारे वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया

वृक्षारोपण किया।

रिपोर्टर गौरव गुप्ता, लालकुआं

लालकुआं तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर की टांडा रेंज की वन विभाग टीम ने पथ तट वृक्षारोपण योजना के तहत बरेली नैनीताल हाईवे के किनारे वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने पौधारोपण किया।

इस मौके पर उन्होंने मौजूद लोगों को पर्यावरण संरक्षित के बारे में बताते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को हराभरा रखना हम सबकी जिम्मेदारी है सभी की सहभागिता से ही इसका संरक्षण संभव है।

बताते चले कि लालकुआं वीआईपी गेट स्थित पुलिस चेकपोस्ट के सामने बरेली नैनीताल हाईवे के किनारे पथ तट वृक्षारोपण योजना के तहत तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर की टांडा रेंज की वन विभाग टीम ने पौधारोपण कार्यक्रम चलाया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने पौधारोपण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को पौधारोपण करना चाहिए आज के समय में पेड़ लगाना अति आवश्यक है पेड़ लगाने के बाद उसकी सही समय पर देख रेख करनी चाहिए। जिस तरीके से अपने परिवार व बच्चों की परवरिश करते हैं उसी प्रकार पेड़ लगाने के बाद उसकी भी परवरिश करनी चाहिए। उन्हें लोगों से अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील की है।

वही इधर तराई केन्द्रीय वन प्रभाग के डीएफओ उमेश चन्द्र तिवारी ने कहा कि हाईवे निर्माण के दौरान आसपास के पूराने पेड़ों कि कटाई कि गई थी। जिसके चलते हाईवे के किनारे पेड़ों में भारी कामी आई थी। उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा समय समय पर पौधारोपण किया जाता है।उन्होंने कहा कि इस बार वन विभाग द्वारा पथ तट वृक्षारोपण योजना से छायादार व फूल देने वाले पौधें लगाए जा रहे हैं। जिसके चलते प्रथम चरण में लालकुआं से नगला तक लगभग 6 किलोमीटर के दायरे में 700 पौधे लगाएं जाएगें। उन्होंने कहा कि पौधों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा दीवार का भी निमार्ण किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी पौधों की सुरक्षा के वनकर्मियों की तैनाती रहेगी। उन्होंने कहा कि पौधारोपण से न सिर्फ पार्यवरणीय संतुलन बनाये रखने में सहूलियत होगी बल्कि इससे सड़कों की खूबसूरती भी बढ जाएगी। इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम, भाजपा मंडल के अध्यक्ष धन सिंह बिष्ट, व्यापार के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, निवर्तमान चैयरमेन लालचंद्र सिंह,वन दारोगा तारा सिंह सनवाल, वन दरोगा पान सिंह मेहता,भाजपा नेता हेमन्त नरूला,सरदार गुरूदीप सिंह, नन्दन सिंह राणा, कृष्ण भट्ट,नरेश चौधरी, नारायण सिंह बिष्ट,राजकुमार सेतिया,सहित कई भाजपा पदाधिकारी व वनकर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button