
हरिद्वार: फरीदाबाद की डकैती के मामले में हरिद्वार से हिरासत में लिए गए बलिया उत्तर प्रदेश के चार बदमाशों में से एक बदमाश देर रात हरियाणा के सिपाही को गोली मारकर हत्या कर दी। दरअसल, फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम मोबाइल लोकेशन के आधार पर बदमाशों का पीछा करते हुए हरिद्वार पहुंची थी। लोकल पुलिस को सूचना दिए बगैर हरियाणा पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ भी लिया था।
उन्हें हिरासत में लेने के बाद पांचवे बदमाश का इंतजार चल रहा था। तभी गाड़ी में बैठे एक बदमाश ने जुराब से पिस्टल निकालकर सिपाही संदीप के चेहरे में गोली मार दी। मुंह के रास्ते घुसकर गोली पीछे से निकल गई और सिपाही ने दम तोड़ दिया।
दरअसल फरीदाबाद से फरार चल रहे किराना व्यापारी लूट कांड के आरोपी बदमाश को गिरफ्तार करने पहुंची फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की पुलिस को उस समय बड़ा झटका लगा जब उनकी गिरफ्त में आए बदमाश ने अपने जुराब में छुपाए पिस्तौल से हरियाणा पुलिस की क्राइम ब्रांच के सिपाही संदीप पर गोली चला दी। गोली लगने से वहां पर हड़कंप मच गया और वह बदमाश इस अफरा तफरी का लाभ उठाकर फरार हो गया।
हरिद्वार पुलिस उस बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए लगातार कांबिंग कर रही है खबर लिखे जाने तक बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया । देर रात तक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा योगेंद्र सिंह रावत अस्पताल में घटना की जानकारी ले रहे थे और पुलिस की टीमें क्षेत्र में काम्बिंग कर फरार बदमाश की धरपकड़ में जुटी हुई थी। क्राइम ब्रांच फरीदाबाद की एक टीम निरीक्षक विमल दास की अगुआई में यहां पहुंची थी।
पुलिस टीम ने 28 सितंबर को फरीदाबाद में एक किराना कारोबारी के यहां हुई डकैती की वारदात को अंजाम देने के आरोप में फरार चल रहे चार आरोपित पकड़ लिए थे। जबकि एक आरोपित की धरपकड़ के लिए ही टीम पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग में बैठी हुई थी। इसी दौरान टीम द्वारा कार में हिरासत में लिए गए एक बदमाश ने अचानक कांस्टेबल संदीप के ऊपर फायर कर दिया।
कांस्टेबल के मुंह को भेदती हुई गोली आर-पार हो गई। आनन-फानन में कांस्टेबल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से कनखल के श्री रामकृष्ण मिशन अस्पताल में रेफर कर दिया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने हरियाणा पुलिस के कांस्टेबल को मृत घोषित कर दिया।