उत्तराखंड

दुःखद: यहां रोडवेज़ बस का बड़ा सड़क हादसा! ड्राइवर की मौके पर दर्दनाक मौत

यहां 17 यात्रियों को ले जा रही रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर की मौत और कई अन्य यात्री घायल

Sad: Big road accident of roadways bus here

हल्द्वानी: उत्तराखंड में सड़क हादसा और दुर्घटना के मामले सामने आ रहे हैं, वहीं उत्तराखंड के रामनगर में रोडवेज़ बस का हादसा हो गया। बस ड्राइवर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।

पत्रकारों के लिए आवश्यक सूचना! अब यह नहीं कर सकेंगे पत्रकारिता! जांच..

हल्द्वानी से रामनगर की ओर आ रही थी रोडवेज् बस!! छोटी कैंटर से टकराने से हुआ हादसा!! घायलों को ले जाया जा रहा अस्पताल!! पुलिस प्रशासन मौके पर!!

ब्रेकिंग: UKPSC ने जारी की इस भर्ती परीक्षा की Answer key! देखिए आदेश

रामनगर- काशीपुर बायपास पुल के पास रोड़वेज की बस गिरीड्राइवर की मौके पर ही मौत!! 3 लोग हुए घायल!!!! रोडवेज बस में 17 यात्री थे सवार!! पुलिस टीम ने मौके पर पहुचकर, घायलों को भेजा अस्पताल!! छोटा हाथी वाहन से बचने के दौरान हुआ हादसा!! छोटा हाथी वाहन भी सड़क पर पलटा!! हल्द्वानी से रामनगर जा रही थी रोडवेज बस!!

रामनगर में शुक्रवार शाम को दर्दनाक हादसा हो गया। कोसी नदी पर बने नए पुल पर तेज गति से आ रहे एक छोटा हाथी को बचाने के चक्कर में रोडवेज बस पलट कर पुल से नीचे गिर गई। हादसे में बस चालक की मौत हो गई, जबकि परिचालक सहित छह यात्री घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के बाद सभी अपने गंतव्य को चले गए।

जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी से रामनगर डिपो की बस संख्या यूके-07पीए-2487 रामनगर आ रही थी। बस में 16 यात्री सवार थे। सभी रामनगर आ रहे थे। बाल सुंदरी मंदिर की ओर से जैसे ही बस कोसी नदी पर बने नए पुल पर चढ़ी तभी सामने से तेजी गति से टाटा 407 (छोटा हाथी) संख्या यूके-04सीए-5728 आ रहा था और वह गलत दिशा में चल रहा था।

बस चालक ने छोटा हाथी को बचाने का प्रयास किया तो उससे टक्कर हा गई और बस पुल से नीचे पलटकर गिर गई। हादसे में छोटा हाथी भी सड़क पर पलट गया और उसका चालक मौके से भाग गया।

मृतकों और घायलों का विवरण: हादसे में बस चालक 42 वर्षीय गुलबदन सिंह निवासी गांव कल्लूवाला थाना रेहड़ जिला बिजनौर की मौत हो गई। जबकि परिचालक करमपाल सिंह पुत्र बलदेवी सिंह निवासी गांव कल्लूवाला थाना रेहड़ जिला बिजनौर सहित यात्री भगवन कौर पत्नी कश्मीर सिंह निवासी कालागढ़, मुस्कान पुत्री भगत सिंह निवासी भरतपुरी, प्रिया पुत्री जीवन सिंह निवासी भरतपुरी, काजल पुत्री मोहन चंद्र, कौशल्या पत्नी सुरेंद्र बिष्ट, सुरेंद्र बिष्ट निवासी काशीपुर घायल हो गए। जबकि अन्य यात्रियों को चोट नहीं आई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button