उत्तराखंड

पालिका ने हटाया झूलाघर से अवैध अतिक्रमण

Municipality removed illegal encroachment from the swing

रिपोर्टर –सतीश कुमार मसूरी : झूलाघर के सौंदर्यीकरण के तहत यहां की दुकानों और झूले को पालिका ने हटा दिया था और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के माध्यम से यंहा का सौंदर्यीकरण किया गया जिसके बाद यहां पर जिन लोगों की दुकानें थी पालिका ने उनको दुकानें आवंटित कर दी गई।

वहां पर स्थित झूले को अति आधुनिक बनाए जाने के लिए पालिका द्वारा निविदा आमंत्रित की गई उसके पश्चात झूलाघर में आधुनिक झूले को लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई लेकिन बीती रात किसी व्यक्ति द्वारा वहां पर एक झूला बिना पालिका की अनुमति के लगा दिया गया।

सूचना मिलते ही पालिका की टीम अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में उक्त स्थल पर पहुंची जहां पर पुलिस की मदद से झूला हटाने की कार्रवाई शुरू की गई लेकिन भारी विरोध के चलते स्थिति बिगड़ गई और पालिका की टीम के साथ वहां मौजूद लोगों द्वारा अभद्रता की गई जिसके बाद पुलिस बल द्वारा झूला हटाने की कार्रवाई शुरू की गई ।
वहीं नगर पालिका ईओ राजेश नैथानी का कहना है कि गत रात्रि को किसी ने अवैध तरीके से झूला लगा दिया जिस पर पालिका ने एसडीएम व पुलिस से संपर्क किया और झूला हटाने का कार्य शुरू किया ।

नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि यहां पर अत्याधुनिक झूला लगाया जाना है जिसको लेकर टेंडर भी हो चुके हैं लेकिन किसी व्यक्ति द्वारा रातों-रात वहां पर अवैध तरीके से झूला लगा दिया गया है उन्होंने कहा कि कुछ लोग राजनीति से प्रेरित होकर इसका विरोध कर रहे हैं जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button