उत्तराखंड

ब्रेकिंग: शासन ने दो बड़े अफसरों के खिलाफ दिए विजिलेंस जांच के आदेश! जानें कौन हैं..?

BREAKING: The government ordered a vigilance inquiry against two senior officers! Know who are..?

BREAKING: The government ordered a vigilance inquiry against two senior officers! Know who are..?

देहरादून।: उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां, डेयरी और सहकारिता विभाग में कार्यरत दो अफसरों के खिलाफ शासन ने विजिलेंस जांच के आदेश दिए हैं। अफसरों पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने और बैंक का पैसा डूबाने के आरोप हैं।

ब्रेकिंग: उत्तराखंड शासन ने किए PCS अधिकारियों के प्रमोशन! देखें

सचिव डेयरी और सहकारिता डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि इनमें दुग्ध संघ के प्रभारी महाप्रबंधक रहे मान सिंह पाल और राज्य सहकारी बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक दीपक कुमार का नाम शामिल हैं।

‘माटी पहचान’ 23 सितंबर को पूरे उत्तराखंड के सिनेमाघरों में होगी रिलीज़

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डेयरी विभाग के अंतर्गत दुग्ध संघ देहरादून के सहायक प्रबंधक (विपणन) मान सिंह पाल को पूर्व में महाप्रबंधक का प्रभार दिया गया था। दुग्ध संघ के प्रभारी महाप्रबंधक रहे मान सिंह पाल और राज्य सहकारी बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक दीपक कुमार का नाम शामिल हैं।

आज की सबसे बड़ी खबर: CM धामी ने विधानसभा में हुई भर्ती..

अन्य मामले में राज्य सहकारी बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक दीपक कुमार का पहले ही डिमोशन करते हुए उन्हें महाप्रबंधक के पद पर वापस भेज दिया था। उन पर आरोप है कि राज्य सहकारी बैंक में प्रबंध निदेशक रहते हुए बैंक के एनपीए में बढ़ोत्तरी हुई। जिससे बैंक को वित्तीय नुकसान हुआ।

ब्रेकिंग उत्तराखंड: यहां प्रिंसिपल तत्काल प्रभाव से निलंबित! आदेश जारी

सचिव डेयरी और सहकारिता डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि विभागीय मंत्री से अनुमोदन मिलने के बाद दोनों ही मामलों में विजिलेंस जांच के आदेश दिए गए हैं। फिलहाल विजिलेंस ने इस पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button