उत्तराखंडयुथराजनीतिवीडियोहल्ला बोल

बड़ी ख़बर: युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तोड़ा ईडी कार्यालय का ताला! घुसे अंदर

सरकार की मनसा पर और पारदर्शिता पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह!भर्ती के घोटालेबाजों की अकूत संपत्ति की हो जांच

Uksssc rigged: Uttarakhand Youth Congress made this demand from ED officials

Uksssc धाँधली में पकड़े जा चुके अपराधी की संपत्ति की हो जाांच

आज भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक एवं पीसीसी उतराखड के सदस्य संदीप चमोली जी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस द्वारा प्रवर्तन निदेशालय में उत्तराखंड प्रभारी ईडी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में संदीप चमोली द्वारा मांग की गई कि उत्तराखंड में जो अधिनस्थ चयन आयोग में भर्ती घोटाला हुआ है उस घोटाले में अब तक जितने भी अपराधी पकड़े जा चुके हैं उनके पास इन घोटालों को करके अकूत संपत्ति अर्जित की गई है।

Big News: जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर फंसे देश के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी

जिसमें बड़े-बड़े होटल पॉश इलाकों में मकान एवं स्टोन क्रेशर और महंगी महंगी गाड़ियां हैं जो कि इस प्रदेश में भ्रष्टाचार कर हासिल किए गए हैं। जब यह सारी बातें पूरे प्रदेश वासियों के सामने आ गई है। उसके बावजूद भी राज्य सरकार द्वारा उनकी संपत्तियों की अब तक जांच प्रारंभ ना कराए जाने की दशा में सरकार की मनसा पर और पारदर्शिता पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा करती है जोकि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।

बड़ी ख़बर: बाहरी राज्‍यों से उत्‍तराखंड आने पर अब लगेगा नया टैक्‍स

आज उत्तराखंड युवा कांग्रेस ईडी के अधिकारियों से यह मांग करती है कि अब यह भ्रष्टाचार सबके सामने हैं और ईडी एक स्वतंत्र संस्था है उनके द्वारा अब इन भ्रष्टाचारियों की जांच करनी चाहिए जो कि राज्य हित के लिए अति आवश्यक है इस ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश के सभी युवाओं की तरफ से हम यह मांग करते हैं कि सभी घोटाले बाजों की संपत्तियों की जांचे जल्द से जल्द प्रवर्तन निदेशालय उत्तराखंड द्वारा प्रारंभ की जाए, जिससे कि युवाओं का भारतीय न्याय व्यवस्था पर विश्वास बना रहे और अपराधियों को बचने का समय ना मिले।

भाजपा मंडल महामंत्री की तहरीर पर मंडल अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इस दौरान सुमित खन्ना . भूपेंद्र नेगी ,नवनीत कुकरेती ,बलजीत सिंह ,सौरव शर्मा ,हिमांशु कुमार ,लकी राणा ,शिवम कुमार ,हरेंद्र बेदी ,कविता माही ,अंजली चमोली , रेहान प्रिंस शर्मा , लकी राणा ,शिवम कुमार ,हरेंद्र बेदी , जायँ बेसवल आदमी लोगों उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button