भवाली में महंगाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

रिपोर्ट मुकेश कुमार: भवाली में प्रदेश काग्रेंस नेतृत्व के आह्वाहन पर भवाली नगर अध्यक्ष हितेश साह के नेतृत्व में सैकड़ों काग्रेंस कार्यकर्ता स्थानीय पेट्रोल पंप पर एकत्रित हुए जहां कार्यकर्ताओ ने एकजुट होकर महंगाई के खिलाफ हाथों में महंगाई विरोधी स्लोगन लेकर व खाली सिलेंडर लेकर केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
इस दौरान कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार होश में आओ, पेट्रोल-डीजल, सिलेंडर, खाद्य तेल के दाम कम करो, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के जोरदार नारे लगाए। इस मौके काग्रेंस वक्ताओं ने कहा कि भाजपा मन माने ढंक से शासन कर रही है जब चाहे, जैसे चाहे महंगाई बढ़ा रही है उन्होंने कहा कि पहले पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छुआ दिए और अब बस मामूली दाम घटा दिए दूसरी ओर खाद्य पदार्थ व सिलेंडर के दामो में कोई राहत नहीं है। ऐसी सरकार से जनता को मुक्त कराना है जो जनता की बात न सुन सके।
उन्होंने ने कहा कि जिस तरह से महंगाई लगातार बढ़ रही है, ऐसे में अब केंद्र सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है. इस महामारी में लोग पहले से परेशान हैं, लेकिन केंद्र सरकार महंगाई का लोड डालकर आम जनता की कमर तोड़ने का काम कर रही है जिसका जवाब जनता आगामी 2022 के चुनाव में देगी।
इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व विधायक सरिता आर्य, पी सी सी सचिव खष्टी बिष्ट, नगर अध्यक्ष हितेश साह, मीना बिष्ट, तरूण साह, अफसर अली, पुष्पेश पांडे, नन्दन सुयाल, भवान बिष्ट, कन्नू बिष्ट, इदरीश खान, भगवत प्रसाद, सीमा सिंह, माला कनवाल, विशाल आर्य, अरमान कुरैशी, अयान, करन बोरा समेत कई लोग मौजूद रहे।