आज हरिद्वार में पेट्रोल के दाम में कमी! जानें अपने शहर में रेट

Petrol price reduced in Haridwar today! Know the rates in your city
देहरादून: उत्तराखंड में आज पेट्रोल-डीजल के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। उत्तराखंड में पेट्रोल और डीजल के नए दाम जारी कर लिए गए हैं।राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल के दाम में 1 रुपये 12 पैसे की बढ़त देखने को मिली है, जबकि डीजल के दाम में 73 पैसे बढ़े हैं।
बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस का इंतजार खत्म! ऐश्वर्या राय से
ऐसे में देहरादून में आज पेट्रोल ₹96.56 प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, डीजल के दाम ₹91.22 प्रति लीटर हैं। वहीं, बीते रोज की बात करें तो देहरादून में कल पेट्रोल ₹95.44 प्रति लीटर और डीजल 90.49 प्रति लीटर में बिका।
DIG नगन्याल ने ली गढ़वाल परिक्षेत्र के समस्त SSP/SP’s के साथ बैठक! ये दिए निर्देश
वहीं, हरिद्वार में आज पेट्रोल के दाम में कमी देखने को मिली है। हरिद्वार में पेट्रोल और डीजल के दाम में 16-16 पैसे कम हुए हैं। जिसके बाद हरिद्वार में आज पेट्रोल ₹94.30 प्रति लीटर और डीजल ₹89.41 प्रति लीटर में बिक रहा है। जबकि बीते रोज पेट्रोल ₹94.46 प्रति लीटर और डीजल ₹89.57 प्रति लीटर में बिक रहा था।
बड़ी खबर: कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव लग सकती है मुहर
कुमाऊं की बात करें तो हल्द्वानी में पेट्रोल-डीजल के दाम यथावत बने हुए हैं। हल्द्वानी में पेट्रोल ₹94.44 और डीजल ₹89.58 में बिक रहा है। उधर, रुद्रपुर की बात करें तो पेट्रोल ₹94.62 डीजल ₹89.75 प्रति लीटर बिक रहा है। रुद्रपुर में आज पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं।