
Update: Weather will be like this in Uttarakhand today! Know the condition of your city
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलता रहता है वहीं, उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है, वहीं आज रविवार को हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं, मौसम विभाग ने इसका पूर्वानुमान जारी किया है। जबकि मैदानी इलाकों में आज मौसम साफ रहने की संभावना है।
ब्रेकिंग: गैरसैंण में उत्तराखंड सरकार की मंत्रिमण्डल बैठक को लेकर अपडेट
मौसम विभाग में तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के उत्तरकाशी चमोली तथा पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं गर्जन वाले बादल विकसित होने के साथ बहुत हल्की बरसात और गरज के साथ बरसात आने की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग ने सुबह 6:00 बजे से 9:00 बजे तक जारी मौसम पूर्वानुमान में शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने की बात कही है।
यह भी पढ़ें 👉उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं/12वीं की परीक्षा को लेकर बड़ी अपडेट
मौसम विभाग ने 15 मार्च तक मौसम पूर्वानुमान में कहा है कि राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में इन दिनों बरसात एवं बर्फबारी होने की संभावना है मौसम विभाग ने 13 मार्च के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए पर्वतीय जनपदों में कई कई गर्जन के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना जताई है।
साथ ही 14 मार्च को भी बिजली के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना व्यक्त करते हुए जान माल की हानि तथा बागवानी और खड़ी फसल को नुकसान होने की संभावना व्यक्त की है इसके अलावा 12 से 14 मार्च तक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी और बरसात हो सकती है राज्य के शेष जनपद मौसम शुष्क रहेगा।
यह भी पढ़ें 👉 बड़ी खबर: धामी कैबिनेट की बैठक में इन मुद्दों पर लग सकती है मुहर
मौसम विभाग के मुताबिक आज रविवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में, जबकि सोमवार, मंगलवार और बुधवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
यह भी पढ़ें 👉 दुःखद! देवभूमि: एक और लाल देश के लिए शहीद! शोक की लहर
दून, ऊधमसिंहगनर, नैनीताल समेत अन्य जिलों में मौसम साफ बना रहेगा।