बैंक लॉकर यूज करने वाले हो जाएं सावधान! RBI ने किया संशोधन

नई दिल्ली: लोग अपना कीमती सामान या आभूषण सुरक्षित रखने के लिए Bank Locker में रखते हैं। दरअसल, हमारे घरों में बैंकों की तुलना में चोरी होने संभावना ज्यादा रहती है। लेकिन अब आपके इस खास सुविधा पर ग्रहण लग सकता है। RBI के rules के अनुसार, एक लंबी अवधि तक आपने locker को नहीं खोला तो bank आपका locker तोड़ सकते हैं।
Bank के लिए नए दिशानिर्देश: Reserve Bank of India (RBI) का safe deposit locker के संबंध में संशोधित दिशानिर्देश जारी किया है। बता दें कि अगर locker लंबे समय तक नहीं खोला गया है तो इस नए दिशानिर्देश में बैंकों को locker खोलने की permission दी गई है।
RBI ने किया संशोधन: Banking और Technology के क्षेत्र में विभिन्न विकास, उपभोक्ता शिकायतों की प्रकृति और बैंकों और Indian Banks’ Association से मिली प्रतिक्रिया को ध्यान में रखते हुए, RBI ने हाल ही में सुरक्षित जमा lockers के संबंध में अपने दिशानिर्देशों में संशोधन किया और idle bank lockers के संबंध में बैंकों को नए निर्देश भी दिए।