उत्तराखंड
बड़ी खबर : उत्तराखंड पुलिस महकमे में हुए फेरबदल
Big news: reshuffle in Uttarakhand police department

Big news: reshuffle in Uttarakhand police department…
देहरादून : उत्तराखंड शासन द्वारा राज्य के सीनियर आईपीएस अफसरों एडीजी रैंक के कामकाज में फेरबदल किया है। एडीजी अभिनव कुमार अब पुलिस मुख्यालय में एडीजी प्रशासन के स्थान पर एडीजी अभिसूचना व सुरक्षा का जिम्मा दिया गया है।
ब्रेकिंग : धामी के आदेश पर अफसर चले जनता के द्वार
देहरादून : शासन ने इस अधिकारी को दी तैनाती ..
एडीजी अमित सिन्हा को एडीजी एडमिन बनाया गया है। अमित सिन्हा से सतर्कता व दूरसंचार वापस ले लिया गया है। वी मुरुगेशन से एडीजी कानून व्यवस्था वापस लेते हुए उन्हें निदेशक सतर्कता बनाया गया है। एपी अंशुमन अब राज्य के नए एडीजी कानून व्यवस्था होंगे।
ब्रेकिंग: कुलपति डॉ. सुनील कुमार जोशी को HC के बाद SC से भी मिली निराशा