गवाह बना नेहरू स्टेडियम! विधायक उमेश कुमार ने करवाया 62 युवक-युवतियों का सामूहिक विवाह

Nehru Stadium became a witness! MLA Umesh Kumar got 62 young men and women married
रुड़की से गोल्डन भाई : नेहरू स्टेडियम में खानपुर विधायक उमेश कुमार द्वारा निर्धन परिवार की कन्याओं का विवाह समारोह कार्यक्रम आयोजित करवाया गया।विवाह समारोह को हिंदू मुस्लिम रीति रिवाज के साथ संपन्न कराया गया।
इस अवसर पर विधायक उमेश कुमार ने मंच से कहा कि इस बार 62 अलग-अलग समुदाय के युवक-युवतियों के विवाह समारोह हित करवाया गया है। और इसी वर्ष अक्टूबर नवम्बर में 101 और अगले वर्ष 202 कन्याओं का विवाह करवाने का लक्ष्य हैं।
बिग ब्रेकिंग : उत्तराखंड में सुपरटेक ग्रुप के लिए बड़ी मुश्किल
उन्होंने कहा कि जनता का प्यार उन्हें मिल रहा है और विश्वास है कि ऐसा प्यार बना रहेगा आगे भी बना रहेगा। उमेश कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम को कुछ लोग राजनीति का नाम दे रहे हैं उन्होंने कहा कि अगर यह राजनीति है तो मुझे पसंद है और सभी नेताओं को ऐसी राजनीति करनी चाहिए। ताकि इस बहाने निर्धन कन्याओं का भला हो और कई पिता कर्ज के तले दबने से बच जाएंगे।
बिग ब्रेकिंग : उत्तराखंड में सुपरटेक ग्रुप के लिए बड़ी मुश्किल
उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने वाली टीम के सहयोग के लिए आभार जताया। कहा कि खानपुर की जनता ने उनके ऊपर बाहरी होते हुए भी भरोसा जताया था उन्होंने कहा कि वह विधानसभा क्षेत्र के हर व्यक्ति के आभारी हैं।बसपा महासचिव एवं समाजसेवी सोनिया शर्मा ने नवदंपत्तियों को शुभकामनाएं दी। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में आए सर्वसमाज के लोगों का वह आभार व्यक्त करती हैं। इस अवसर पर विधायक उमेश कुमार व बसपा नेता सोनिया शर्मा ने सभी नव युगल जोड़ों को शुभकामनाएं प्रेषित की। विधायक उमेश कुमार द्वारा सभी विवाहित जोड़ों को घरेलू सामान भी उपलब्ध करवाया गया। सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों को सम्मान सहित भोजन भी परोसा गया।
ब्रेकिंग उत्तराखंड : CSD कैंटीन से खरीदारी के नियमों में बड़ा बदलाव
उत्तराखंड के इतिहास में हिंदू मुस्लिम एकता और भाईचारे की ऐसी मिशाल पहले कभी देखने को नहीं मिली होगी ,जहां एक ही पंडाल के नीचे हिंदू मुस्लिम धर्म की 62 बहन बेटियों की शादी एक साथ किसी इंसान के निजी खर्चे से पूरी धूमधाम से कराई गई हो,हर लड़की की शादी के लिए बेहतरीन खाना ,शानदार दहेज का सामान, निकाह फेरे इन सब खर्चों की जिम्मेदारी विधायक उमेश कुमार द्वारा खुद अपने निजी खर्चे से निभाई जाती है किसी से भी एक रूपया खर्चा नहीं कराया जाता। एक तरफ मुफ्ती साहब ने 21, मुस्लिम लड़कियों का निकाह पढ़ाया दूसरी तरफ पंडित जी ने 41,लड़कियों साथ सात फेरे कराए , और इस प्रोग्राम में कई हजार लोगो का हुजूम था,जिनके लिए खाने पीने की बहुत शानदार व्यवस्था कराई गई थी।
Weather Update : उत्तराखंड! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
आज ही विधायक जी ने मंच से घोषणा की अगली बार अक्टूबर नवंबर में 101,और अगले साल 202,शादियां कराने का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए आज से रजिस्ट्रेशन होने शुरू हो गए है जिस किसी की भी नजर में कोई ऐसी गरीब बहन बेटी हो उनकी मदद करे उनके लिए A,12,नहर किनारा विधायक उमेश कुमार के जनता गैराज कार्यालय गणेशपुर रुड़की में संपर्क करें, और गरीब बहन बेटियों के साथ विधायक जी का इस नेक काम के सहयोग करें।