
जैसे-जैसे उत्तराखंड विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे सभी दलों की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है तो वहीं उत्तराखंड की राजनीति में बयानों का दौर जारी है दरअसल हाल ही में मंत्री हरक का एक और बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं।
बीते रोज मसूरी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री हरक सिंह रावत ने फिर एक बयान दिया है। जिसमें मंत्री हरक सिंह रावत कह रहे हैं कि उत्तराखण्ड के लिए शहीद और मौजूद आंदोलनकारियों को आंसू बहाने पर मजबूर होना पड़ रहा है, क्योंकि उत्तराखंड की बागडोर नालायकों और बेवकूफों के हाथ में सौंप दी गई है।
वहीं इस कार्यक्रम में मौजूद एक कम्युनिस्ट नेता ने तो जब यह कहा नालायकों को मुख्यमंत्री बनाने और हटाने के बजाय यहाँ बैठे लोगों में से किसी को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए। खास बात यह रही कि कामरेड के इन शब्दों को सुनकर मंत्री हरक सिंह रावत मुस्कराते नजर आये।