डोईवाला- (जावेद हुसैन)- एक बार फिर जौलीग्रांट देहरादून रुट पर चलने वाली सीटी बसों के पहिये एक अक्तूबर को जाम रहेंगे। ओर वाहन स्वामी व चालक लच्छीवाला स्थित टोल प्लाजा पर धरना करेंगे। बस स्वामी व बस यूनियन के प्रधान रघुवीर सिंह नेगी व सचिव अंकुश सैनी ने बताया कि टोल प्लाज़ा की मनमानी के विरोध में देहरादून से जौलीग्रांट रुट पर चलने वाली सीटी बस स्वामी हड़ताल पर रहेंगे।
आरोप है कि लच्छीवाला टोल प्लाज़ा पर प्रत्येक बस से हर माह 21सो रुपये टैक्स की वसूली की जा रही थी, पर अब उसे बढ़ाकर 4200 रुपये की मांग की जा रही है। जिसे बस स्वामियों द्वारा पे किया जाना असम्भव है, क्योकि कोरोना काल से बसों का कार्य प्रभावित हुआ है, ओर अभी भी काम पहले की तरह नही चल पाया, ऐसे हालातों में बस स्वामियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस मामले को लेकर प्रदीप पाल, रमेश कुमार, अनुज चंदेल, गजेंद्र राणा, मोना भट्ट, आदि वाहन स्वामियों ने भी टोल प्लाज़ा की मनमानी का आरोप लगाया है।