उत्तराखंडधर्म-संस्कृतिराजनीति

विधायक ने किया पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी की लीला का उद्घाटन

किच्छा से मुकेश कुमार की रिपोर्ट :– ग्राम चकोनी में लवकुश रामलीला कमेटी द्वारा संचालित मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी की लीला का मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने फीता काटकर व भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना कर भव्य शुभारंभ किया। क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला का रामलीला मंच पर रामलीला कमेटी के सदस्यों ने माल्यार्पण कर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि कलयुग में राम नाम ही सबसे बड़ा सहारा है। राम का नाम तो राम से भी बड़ा है, जिस राम नाम को पत्थर पर लिखने से पत्थर भी तर गए, उसी राम नाम के उच्चारण से ही हमारे कर्म कटते हैं। न जाने कब जिंदगी ढल जाए इसलिए हमें हमेशा ही मन में प्रभु परमेश्वर का स्मरण करते रहना चाहिए। ग्राम चकोनी में रामलीला का मंचन लवकुश रामलीला कमेटी द्वारा विगत 10 वर्षों से गांव के युवाओं द्वारा किया जा रहा है।

इस दौरान सभासद संदीप अरोरा, महामंत्री व्यपार मंडल मनमोहन सक्सेना, शुभम सुखीजा, रोहित कालरा, हरीश कालरा, मनजीत सिंह, परमजीत सिंह, हरपाल काकड़, जसमीत कक्कड़, महेंद्र सिंह बंटी, मनजीत कौर, निक्की शर्मा, राजेश कुमार, सन्नी अग्रवाल, कुंदन लाल खुराना, धर्मराज जयसवाल, संजीव खन्ना, मूलचंद राठौर, कुलदीप बग्गा, विवेक राय, महेंद्र पाल, सतीश गुप्ता, राकेश गुप्ता, गोल्डी गोराया, रवि नागपाल, प्रकाश पंत, सुरेंद्र सिंह भुल्लर, गिरीश चंद वर्मा, उमाशंकर रस्तोगी, देवेंद्र शर्मा, चंदन जायसवाल, राजीव सक्सेना, शरण संधू, हरि ओम, अजय पाल, पूरन भट, रामचंद्र कोरी समेत सैकड़ों की संख्या में भक्त मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button