ऋषिकेश से महेश पंवार की रिपोर्ट:-भरोसा फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष हेमंत बहुखंडी ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। रायवाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व महामंत्री कुलदीप सिंह ने हेमंत बहुखंडी सहित 575 लोगों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।
गुरुवार को रायवाला स्थित एक रिजल्ट में भारतीय जनता पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि भरोसा फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष हेमंत बहुखंडी के पार्टी में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का परिवार विस्तृत होता जा रहा है। आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पिछले चुनाव की तुलना में अधिक से अधिक सीट पर जीत दर्ज कर अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सामने कोई भी पार्टी टिक नहीं पाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने जो चुनाव के दौरान जनता से वादे किए थे उनको पूरा किया है। चाहे वह जम्मू कश्मीर का मुद्दा हो, चाहे तीन तलाक का मुद्दा या फिर धारा 370 हो। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के हित में यह बड़े फैसले लिए हैं। आज यम्केश्वर ब्लॉक के सैकड़ों ग्राम प्रधानों, बीडीसी सदस्यों ने भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जताते हुए पार्टी का दामन थामा है। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व महामंत्री की उपस्थिति यमकेश्वर के लगभग 575 लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
सदस्यता लेने वाले ग्राम प्रधानों में दीपक अनुसुइया, शिरोमणि यशोदा, अनूप कुमार, मनीषा, गीता देवी, देवेंद्र सिंह, मीना देवी, माला देवी, नरेंद्र, पूर्ण सिंह, सुमन देवी, रोशनी देवी, राम सिंह, अजय, अनीता रावत, आशा नेगी आदि रहे। वहीं कार्यक्रम के दौरान भाजपा शामिल होने वालों में शैलेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, विकास ,सुशील, योगेंद्र, मनोज बिष्ट, भगत सिंह, देवेंद्र, सुनील गुसाईं, अभिषेक बिष्ट, सुरेश सिंह, सत्येंद्र सिंह, आशीष कुमार, अवतार सिंह, अनिल सिंह, गुरप्रीत सिंह, वीर सिंह, अवनीत सिंह, शिवानी, सोनाली, संजय सिंह, सुधीर सिंह, दीपकमल, श्याम लाल शर्मा, जगदीश सिंह, कुमारी रेनू, शर्मिला देवी ,राकेश सिंह आदि मौजूद रहे।